दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। कोतवाली थाना क्षेत्र के चेरीताल वार्ड से एक युवक के अचानक लापता होने का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार, वरुण पटेल (22 वर्ष) पिता अखिलेश पटेल, निवासी चेरीताल वार्ड, सोमवार दोपहर करीब 2 बजे अपनी शिफ्ट कार (एमपी 21 सीए 6330) लेकर घर से निकला था।
परिजनों के अनुसार, देर रात तक वरुण घर नहीं लौटा, जिसके बाद उन्होंने अपने स्तर पर उसकी पतासाजी की, लेकिन कहीं कोई सुराग नहीं मिला। अंततः परिजन थाने पहुंचे और पुलिस को मामले की सूचना दी।
पुलिस ने युवक की तलाश शुरू कर दी है और आसपास के इलाकों में लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है। फिलहाल युवक और कार दोनों का कोई पता नहीं चल पाया है।
पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि यदि किसी को उक्त युवक या उसकी कार दिखाई दे, तो तत्काल मोबाइल नंबर 9424958789 या कोतवाली थाने में संपर्क करें।
Tags
jabalpur
