Jabalpur News: सिहोरा पुलिस ने किया सनसनीखेज अंधी हत्याकांड का खुलासा, दो आरोपी गिरफ्तार

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। सिहोरा थाना क्षेत्र में हुए कैलाश कोल हत्याकांड का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है। पुलिस ने मृतक के ही गांव के दो युवकों सुनील कोल और शनि कोल को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों ने पैसों के लेन-देन और आपसी रंजिश के चलते मिलकर कैलाश कोल की हत्या की थी।

मामला 1 नवंबर 2025 का है, जब सीताराम कोल (65 वर्ष), निवासी ग्राम भिटौनी ने अपने बेटे कैलाश कोल (40 वर्ष) की मौत की सूचना सिहोरा थाने में दी थी। पुलिस ने मर्ग क्रमांक 97/2025 दर्ज कर जांच शुरू की। प्रारंभिक जांच में मृतक के सिर में गंभीर चोटें पाई गईं, जिससे यह स्पष्ट हुआ कि यह एक हत्या का मामला है।

पुलिस अधीक्षक सम्पत उपाध्याय (भा.पु.से.) ने अज्ञात आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी के निर्देश दिए। उनके निर्देश पर अति. पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) सूर्यकांत शर्मा और एसडीओपी सिहोरा श्रीमती आकांक्षा उपाध्याय के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक विपिन सिंह के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गई।

जांच के दौरान ग्रामवासियों से पूछताछ, परिस्थितिजन्य साक्ष्य, और सायबर सेल की तकनीकी जानकारी के आधार पर पुलिस ने सुनील कोल और शनि कोल को हिरासत में लिया। पूछताछ के दौरान दोनों ने जुर्म स्वीकार किया।

दोनों आरोपियों ने बताया कि मृतक कैलाश कोल से पुराने पैसों के विवाद और मारपीट की घटना के चलते वे नाराज थे। 31 अक्टूबर की रात भिटौनी में आयोजित चंडी मेले के दौरान जब कैलाश अकेला जा रहा था, तो सुनील और शनि ने लाठी से हमला कर उसकी हत्या कर दी और फरार हो गए।

पुलिस ने दोनों आरोपियों के खून से सने कपड़े और हत्या में प्रयुक्त बांस की लाठियां बरामद कीं, जिन्हें परीक्षण के लिए भेजा गया है।

दोनों आरोपियों को आज 11 नवंबर 2025 को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया।

हत्या का खुलासा करने में  उप निरीक्षक विनोद बागरी, एलएल रजक, प्रआर गणेश्वर सिंह, सहउनि मुन्ना गोटिया, वरिष्ठ आरक्षक नीरज चौरसिया, आरक्षक देवराज पटेल, सोमदीप पटेल, एवं प्राइवेट चालक पिंकू विश्वकर्मा का विशेष योगदान रहा।

Post a Comment

Previous Post Next Post