दैनिक सांध्य बन्धु मुंबई (एजेंसी)। बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र (89) को लेकर मंगलवार सुबह मीडिया में उनके निधन की खबरें सामने आईं, जिनके बाद पूरे देश में हलचल मच गई। हालांकि अब परिवार की ओर से इन खबरों को पूरी तरह गलत और भ्रामक बताया गया है।
धर्मेंद्र की बेटी ईशा देओल ने सोशल मीडिया पर बयान जारी कर कहा मीडिया पूरी तरह गलत खबरें फैला रहा है। पापा की हालत स्थिर है और वे रिकवर कर रहे हैं। हम सभी से निवेदन करते हैं कि हमारे परिवार की प्राइवेसी का सम्मान करें और पापा की जल्दी सेहतमंदी के लिए दुआ करें।”
इसी के साथ हेमा मालिनी ने भी मीडिया पर नाराजगी जताते हुए कहा “जो हो रहा है, वह माफ करने लायक नहीं है। किसी जिम्मेदार चैनल को झूठी खबरें फैलाने का हक नहीं है, खासकर तब जब व्यक्ति इलाज का जवाब दे रहा हो और ठीक हो रहा हो।”
अस्पताल ने दी जानकारी – धर्मेंद्र की हालत स्थिर
ब्रीच कैंडी अस्पताल की एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर डॉ. रेशमी ने बताया कि मरीज की स्थिति फिलहाल स्थिर है और गोपनीयता के चलते ज्यादा जानकारी साझा नहीं की जा सकती, लेकिन उन्होंने आश्वस्त किया कि धर्मेंद्र ठीक हैं और रिकवर कर रहे हैं।
धर्मेंद्र को सोमवार (10 नवंबर) को सांस लेने में तकलीफ के चलते ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उन्हें कुछ समय के लिए वेंटिलेटर पर भी रखा गया था। देओल परिवार की ओर से बताया गया कि अगले 72 घंटे क्रिटिकल हैं, लेकिन अब हालत में लगातार सुधार हो रहा है।
परिवार और बॉलीवुड सेलेब्स ने की मुलाकात
अस्पताल में धर्मेंद्र से मिलने सनी देओल, बॉबी देओल, हेमा मालिनी, ईशा देओल, और अभय देओल पहुंचे।
इसके अलावा शाहरुख खान, सलमान खान, आमिर खान अपनी गर्लफ्रेंड गौरी के साथ, गोविंदा, और अमीषा पटेल जैसे कई सेलिब्रेटी भी उनका हाल जानने अस्पताल पहुंचे।
सनी और बॉबी देओल दोनों ही बेहद भावुक नजर आए। बॉबी देओल ने शूटिंग छोड़ मुंबई लौटकर पिता से मुलाकात की।
हालिया स्वास्थ्य समस्याएं
धर्मेंद्र को पिछले कुछ महीनों से सांस की तकलीफ और कमजोरी की शिकायत रही है। 31 अक्टूबर को भी उन्हें ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, हालांकि तब उन्हें कुछ घंटों में डिस्चार्ज कर दिया गया था।
इस साल की शुरुआत में उनका कॉर्निया ट्रांसप्लांट भी हुआ था।
आने वाली फिल्म – इक्कीस
जल्द ही धर्मेंद्र फिल्म “इक्कीस” में नजर आने वाले हैं। यह फिल्म भारत-पाक युद्ध के हीरो अरुण खेत्रपाल की कहानी पर आधारित है। फिल्म में अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा अरुण खेत्रपाल की भूमिका निभा रहे हैं, जबकि धर्मेंद्र उनके पिता एम.एल. खेत्रपाल का किरदार निभा रहे हैं।
देओल परिवार ने फैन्स से अपील की है कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें और धर्मेंद्र की सेहत में सुधार के लिए दुआ करें।
