Jabalpur News: नशे में धुत युवक खुले नाले में गिरा, अज्ञात वाहन की टक्कर से हुई गंभीर चोटें

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर।
शहर के रसल चौक पर देर रात एक दर्दनाक हादसा हो गया। शराब के नशे में धुत एक युवक को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी, जिससे वह संतुलन खोकर खुले नाले में जा गिरा। हादसे में युवक को गंभीर चोटें आई हैं और उसकी बाइक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, युवक पास स्थित शराब के ठेके से शराब पीकर निकला था। ठेके से लगभग 50 मीटर की दूरी पर ही पीछे से आ रहे अज्ञात वाहन ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी। हादसे के बाद युवक के हाथ और चेहरे पर गंभीर चोटें आईं, जबकि बाइक दो टुकड़ों में टूट गई।

राहगीरों ने तुरंत मौके पर पहुंचकर युवक को नाले से बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया। घटना के बाद टक्कर मारने वाला वाहन चालक फरार हो गया।

स्थानीय लोगों ने बताया कि रसल चौक समेत शहर के कई चौराहों पर बड़े-बड़े खुले नाले हैं, जो आए दिन दुर्घटनाओं का कारण बन रहे हैं। इसके बावजूद प्रशासन की ओर से अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है।

एक ओर यातायात पुलिस नशे में वाहन चलाने और बिना हेलमेट के गाड़ी चलाने वालों पर कार्रवाई कर रही है, वहीं दूसरी ओर खुले नालों की समस्या शहरवासियों की सुरक्षा के लिए खतरा बनी हुई है।

स्थानीय नागरिकों ने प्रशासन से जल्द से जल्द खुले नालों को ढंकने और सड़क सुरक्षा के लिए ठोस कदम उठाने की मांग की है।

Post a Comment

Previous Post Next Post