दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। भोपाल के बजरिया थाना क्षेत्र की एक युवती ने पिता द्वारा पढ़ाई रोकने और शादी का दबाव बनाने से परेशान होकर घर छोड़ दिया। 10 महीने तक लापता रहने के बाद जबलपुर हाईकोर्ट के निर्देश पर पुलिस ने उसे इंदौर से बरामद किया, जहां वह एक निजी कंपनी में काम करते हुए आईएएस की तैयारी कर रही थी।
युवती ने हाईकोर्ट में बताया कि उसके पिता ने 12वीं के बाद आगे की पढ़ाई पर रोक लगा दी थी और उसकी शादी करवाने की कोशिश कर रहे थे। पढ़ाई जारी रखने के लिए उसने घर छोड़ दिया और इंदौर में किराए के कमरे में रहकर नौकरी करने लगी।
जब युवती को कोर्ट में पेश किया गया, तो उसने साफ कहा कि वह पिता के साथ नहीं रहना चाहती। पिता ने कोर्ट के समक्ष वादा किया कि वे अब उसे प्रताड़ित नहीं करेंगे। इस पर चीफ जस्टिस संजीव सचदेवा की अध्यक्षता वाली बेंच ने युवती को 4-5 दिन पिता के साथ रहने का निर्देश दिया। कोर्ट ने कहा कि अगर सब कुछ ठीक रहा तो ठीक, अन्यथा उसकी पढ़ाई और रहने की व्यवस्था प्रशासन करेगा।
मामले की अगली सुनवाई 12 नवंबर को होगी।
