Jabalpur News: शिक्षा विभाग ने बदली अर्द्धवार्षिक परीक्षा की तारीखें, नई समय-सारणी जारी

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। निर्वाचन व विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) के चलते शिक्षा विभाग ने शासकीय एवं अशासकीय स्कूलों में कक्षा 3 से 8 तक होने वाली अर्द्धवार्षिक परीक्षा सत्र 2025-26 की समय-सारणी में बदलाव किया है। विभाग द्वारा रा.शि.के. के संदर्भित पत्र के आधार पर नई संशोधित टाइम-टेबल जारी की गई है। अन्य सभी निर्देश पूर्ववत लागू रहेंगे।

नई समय-सारणी के अनुसार कक्षा 3 से 5 तक की परीक्षाएं रोजाना प्रातः 10 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक आयोजित होंगी। 8 दिसंबर को प्रथम भाषा, 9 दिसंबर को गणित, 10 दिसंबर को द्वितीय भाषा संबंधी परीक्षाएं होंगी। 11 दिसंबर को पर्यावरण अध्ययन और 12 दिसंबर को अतिरिक्त भाषा की परीक्षा निर्धारित की गई है।

वहीं कक्षा 6 से 8 तक की परीक्षाएं दोपहर 1:30 से 4 बजे तक होंगी। 8 दिसंबर को प्रथम भाषा, 9 दिसंबर को गणित, 10 दिसंबर को द्वितीय भाषा, 11 दिसंबर को विज्ञान और 12 दिसंबर को तृतीय भाषा की परीक्षा होगी। इसके बाद 13 दिसंबर, शनिवार को सामाजिक विज्ञान की परीक्षा आयोजित की जाएगी।

शिक्षा विभाग का कहना है कि संशोधित समय-सारणी से परीक्षा संचालन में निर्वाचन कार्यों के कारण आने वाली बाधाओं को दूर किया जा सकेगा। छात्रों और शिक्षकों को नई तिथियों का पालन सुनिश्चित करने के निर्देश जारी किए गए हैं।




Post a Comment

Previous Post Next Post