भोपाल में मेट्रो स्टेशन के नीचे खड़े ट्रक में लगी आग: 10 फीट तक उठीं लपटें, एक ओर का रास्ता किया गया डायवर्ट

दैनिक सांध्य बन्धु भोपाल। राजधानी भोपाल के एमपी नगर इलाके में शुक्रवार देर रात एक खड़े ट्रक में अचानक आग लग गई। यह ट्रक मेट्रो स्टेशन के ठीक नीचे खड़ा था। आग इतनी भीषण थी कि 10 फीट ऊंची लपटें उठने लगीं और कुछ ही मिनटों में पूरा केबिन धधककर जल गया। घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई और पुलिस ने एक ओर का रास्ता डायवर्ट कर दिया।

राहगीर ने दी सूचना, फायर ब्रिगेड ने पाया काबू

छिंदवाड़ा निवासी राजा चंद्रवंशी, जो भोपाल परीक्षा देने आए थे, रात करीब साढ़े 8 बजे रानी कमलापति स्टेशन की ओर जा रहे थे। उन्होंने ट्रक में आग लगते देख फायर स्टेशन को सूचना दी।

सूचना मिलते ही आईएसबीटी और पुल बोगदा फायर स्टेशन से दमकलें मौके पर पहुंचीं और कुछ देर की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।

पूरा केबिन जलकर खाक

फायरकर्मी शाहनाबाज अहमद ने बताया कि ट्रक प्रगति पेट्रोल पंप के पास मेट्रो स्टेशन के नीचे साइड में खड़ा था। ट्रक में केवल केबिन हिस्सा था, जबकि बॉडी खुली हुई थी। अचानक अज्ञात कारणों से आग भड़क गई, जिससे पूरा केबिन जलकर खाक हो गया।

खुशनसीबी से जनहानि नहीं हुई

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, जब आग लगी तब ट्रक में कोई व्यक्ति मौजूद नहीं था। यदि ड्राइवर अंदर होता तो गंभीर हादसा हो सकता था। पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकर यातायात को एक ओर से डायवर्ट कर दिया और सुरक्षा व्यवस्था संभाली।

फिलहाल आग लगने का कारण अज्ञात

अभी तक आग लगने का सटीक कारण पता नहीं चल सका है। पुलिस और फायर विभाग मामले की जांच कर रहे हैं कि यह शॉर्ट सर्किट, लीकिंग या किसी बाहरी वजह से लगी थी।

Post a Comment

Previous Post Next Post