दैनिक सांध्य बन्धु (एजेंसी) जोधपुर। राजस्थान के जोधपुर जिले के फलोदी उपखंड में रविवार शाम एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। बापिणी क्षेत्र के मतोड़ा गांव के पास एक तेज रफ्तार टेंपो ट्रेवलर खड़े ट्रेलर में जा घुसा, जिससे मौके पर 15 लोगों की मौत हो गई। मृतकों में 10 महिलाएं, 4 बच्चे और ड्राइवर शामिल हैं, जबकि दो महिलाएं गंभीर रूप से घायल हैं।
दर्शन कर लौट रहे थे श्रद्धालु
जानकारी के अनुसार, टेंपो ट्रेवलर में सवार सभी लोग जोधपुर के सूरसागर क्षेत्र से देवउठनी एकादशी पर कोलायत स्थित कपिल मुनि आश्रम दर्शन के लिए गए थे। दर्शन कर लौटते वक्त यह भीषण हादसा हुआ।
भीषण टक्कर, क्षतिग्रस्त हुआ वाहन
थाना अधिकारी अमानाराम ने बताया कि हादसा शाम करीब 6:30 बजे भारत माला हाईवे पर हुआ। ट्रेवलर इतनी जोर से ट्रेलर में घुसा कि आगे का हिस्सा पूरी तरह चकनाचूर हो गया। हादसे के बाद ग्रामीणों की मदद से शवों और घायलों को बाहर निकाला गया।
अस्पताल में मचा कोहराम
सभी शवों को पहले ओसियां के सरकारी अस्पताल लाया गया, जहां का दृश्य हृदयविदारक था। लाशें देखकर परिजन बदहवास हो गए, कई लोग बेहोश तक हो गए। दो घायलों को गंभीर हालत में जोधपुर रेफर किया गया है।
ओवरटेक के दौरान हुआ हादसा
प्रत्यक्षदर्शी महिपाल सारण के अनुसार, हादसा ओवरटेक के दौरान हुआ। हाईवे किनारे बने एक ढाबे के आगे ट्रेलर खड़ा था। टेंपो ट्रेवलर अपनी लेन में था, लेकिन तीसरी लेन से ट्रक को ओवरटेक करते वक्त खड़े ट्रेलर से जा टकराया।
