Jabalpur News: सदर में बंद कमरे से मिली महिला की लाश, सिर पर चोट के निशान — साथ रहने वाला युवक फरार, हत्या की आशंका, इलाके में सनसनी

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर।
शहर के सदर बाजार क्षेत्र में आज सुबह एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई। गली नंबर 19 में स्थित पूर्व कैंट बोर्ड मेंबर के मकान के बगल के घर में रहने वाली एक महिला की रक्तरंजित लाश मिलने से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। महिला के सिर पर गंभीर चोट के निशान मिले हैं, जिससे उसकी हत्या की आशंका गहराई है।

तीन दिनों से बंद था कमरा, बदबू आने पर खुला राज

जानकारी के अनुसार, सदर गली नंबर 19 में पूर्व कैंट बोर्ड मेंबर किरण ठाकुर के घर के ठीक बगल में विशाल केसरवानी का मकान है। इसी मकान में एक महिला और एक युवक बीते करीब एक साल से किराए पर रह रहे थे। पिछले तीन-चार दिनों से कमरे के बाहर ताला लगा हुआ था। बुधवार की सुबह आसपास के लोगों को घर से तेज दुर्गंध आने लगी तो उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी।

पुलिस मौके पर पहुंची और ताला तोड़कर जब कमरे का दरवाजा खोला गया तो अंदर महिला की खून से लथपथ लाश पड़ी थी। उसके सिर पर भारी चोट के निशान थे, जिससे यह साफ है कि किसी ने धारदार या भारी हथियार से उस पर हमला किया था।

महिला के साथ रहने वाला युवक लापता

मृतका के साथ रहने वाला युवक घटना के बाद से फरार है। स्थानीय लोगों ने बताया कि दोनों करीब एक साल से किराए पर रह रहे थे, लेकिन न तो मकान मालिक और न ही आसपास के लोगों को उनका सही नाम-पता मालूम था। युवक की गैरमौजूदगी और कमरे में महिला की हालत देखकर पुलिस को शक है कि हत्या उसी ने की है।

पुलिस को मिला अहम सुराग — हाथ पर गुदे नाम ‘कार्तिक-अंजू’

पुलिस ने जब महिला के शरीर की जांच की, तो उसके हाथ पर "कार्तिक - अंजू" नाम गुदा हुआ मिला। इसी आधार पर महिला की पहचान और उसके परिजनों तक पहुंचने के प्रयास किए जा रहे हैं। अभी तक पुलिस को कोई भी ऐसा दस्तावेज नहीं मिला है जिससे महिला या युवक की पूरी जानकारी मिल सके।

मौके पर पहुंची एफएसएल टीम

घटना की सूचना मिलते ही सदर थाना पुलिस के साथ एफएसएल टीम और क्षेत्रीय सीएसपी मौके पर पहुंचे। घर के भीतर बिखरे सामान और खून के निशानों की बारीकी से जांच की जा रही है। पुलिस ने मृतका की लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया है।

इलाके में फैली दहशत, लोग बोले—“हमने कभी झगड़ा नहीं सुना”

स्थानीय निवासियों का कहना है कि महिला और युवक शांत स्वभाव के थे। दोनों कम ही लोगों से मिलते-जुलते थे। किसी ने उनके बीच कभी झगड़ा या विवाद नहीं देखा था। ऐसे में अचानक हुई यह घटना सबको चौंका रही है।

 हत्या या आत्मघाती साजिश?

पुलिस फिलहाल हर एंगल से जांच कर रही है। प्राथमिक रूप से मामला हत्या का लग रहा है, लेकिन पुलिस ने आत्मघाती या किसी अन्य वजह को भी नकारा नहीं है। फरार युवक की तलाश में कई टीमें गठित की गई हैं और शहर के विभिन्न इलाकों में उसकी तलाश जारी है।

पहचान उजागर होते ही खुलेंगे राज

मृतका और उसके साथी की सही पहचान सामने आने के बाद ही इस रहस्यमयी हत्या का पर्दाफाश हो सकेगा। पुलिस मोबाइल रिकॉर्ड, कॉल डिटेल्स और आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज की भी जांच कर रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post