Jabalpur Breaking News: पिकनिक मनाने गई दो छात्राएं भदभदा से लापता, जांच में जुटी पुलिस

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। केंद्रीय विद्यालय खमरिया की 9वीं कक्षा में पढ़ने वाली चार छात्राएं मंगलवार की सुबह पिकनिक मनाने के लिए भदभदा पहुंचीं, लेकिन यह सैर उनके परिवारों के लिए चिंता का सबब बन गई। दरअसल, चार में से दो छात्राएं तो घर लौट आईं, जबकि दो छात्राएं रहस्यमय परिस्थितियों में लापता हो गईं।

जानकारी के अनुसार, रांझी मानेगांव के बुद्धू कच्छी का बाड़ा निवासी 14 वर्षीय देवांशी कोरी और उसकी सहेली श्रुति यादव सुबह अन्य दो साथियों प्रतिज्ञा ठाकुर और आयुषी सोनवारे के साथ स्कूल प्रोजेक्ट का बहाना बनाकर घर से निकलीं थीं। चारों ने भदभदा पहुंचकर पिकनिक बनाई, लेकिन वहां किसी बात को लेकर आपस में कहा-सुनी हो गई।

बताया गया कि झगड़े के बाद प्रतिज्ञा और आयुषी अपनी स्कूटी से घर लौट आईं, जबकि देवांशी और श्रुति वहीं रुक गईं। देर शाम तक जब वे घर नहीं पहुंचीं तो परिजन चिंतित हो उठे और खोजबीन शुरू की। पूछताछ में सहेलियों से जानकारी मिलने के बाद परिजन थाने पहुंचे और पुलिस से मदद मांगी।

थाना रांझी पुलिस ने बच्चियों की गुमशुदगी दर्ज कर ली है और भदभदा क्षेत्र में तलाश अभियान शुरू कर दिया है। आसपास के इलाकों में सर्चिंग के साथ ही पुलिस स्थानीय लोगों और मछुआरों से भी पूछताछ कर रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post