दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। शहर के भदभदा पिकनिक स्पॉट से बुधवार की सुबह एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई। यहां केंद्रीय विद्यालय खमरिया की 9वीं कक्षा में पढ़ने वाली दो छात्राओं देवांशी कोरी और श्रुति यादव के शव पत्थरों के बीच फंसे मिले। दोनों के शव मिलने के बाद इलाके में मातम पसरा हुआ है। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और अब यह जानने की कोशिश की जा रही है कि दोनों की मौत आखिर कैसे हुई।
मंगलवार से लापता थीं दोनों छात्राएं
मंगलवार को केंद्रीय विद्यालय खमरिया की 9वीं कक्षा की चार सहेलियां देवांशी कोरी, श्रुति यादव, प्रतिज्ञा ठाकुर और आयुषी सोनवारे स्कूल में प्रोजेक्ट बनाने के नाम पर घर से निकलीं। लेकिन चारों सीधा जमतरा स्थित भदभदा पिकनिक स्पॉट पहुंच गईं।
शाम तक जब चारों में से दो छात्राएं देवांशी और श्रुति घर नहीं लौटीं, तो परिजनों ने उनकी सहेलियों से संपर्क किया। पूछताछ में पता चला कि भदभदा में किसी बात को लेकर चारों के बीच कहासुनी और विवाद हो गया था। इसके बाद प्रतिज्ञा ठाकुर और आयुषी सोनवारे स्कूटी से वापस घर लौट आईं, जबकि देवांशी और श्रुति वहीं रह गईं।
रातभर चला सर्च ऑपरेशन
जब देर रात तक दोनों छात्राएं नहीं लौटीं तो परिजनों ने थाना रांझी में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। सूचना मिलते ही पुलिस ने देर रात ही भदभदा क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन शुरू किया।
रात में टीम को घटनास्थल के पास कपड़े और जूते मिले, जिससे अंदेशा हुआ कि दोनों पानी में उतर गई होंगी। इसके बाद नगर निगम की गोताखोर टीम और एसडीईआरएफ को बुलाया गया। बुधवार सुबह तलाशी के दौरान दोनों के शव भदभदा के बीच बहने वाली नदी के लोहे के पुल के पास पत्थरों में फंसे हुए मिले।
परिवार में मचा कोहराम
देवांशी कोरी (14 वर्ष) रांझी मानेगांव के बुद्धू कच्छी के बाड़े में रहती थी। उसके परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। परिजन इस बात को समझ नहीं पा रहे कि आखिर उनकी बेटी कैसे और क्यों डूब गई।
श्रुति यादव के घर पर भी मातम का माहौल है। परिजनों ने कहा कि दोनों बच्चियां होशियार और मिलनसार थीं। किसी ने नहीं सोचा था कि पिकनिक का दिन उनकी ज़िंदगी का आखिरी दिन बन जाएगा।
पुलिस ने शुरू की जांच
पुलिस अब यह जांच कर रही है कि यह दुर्घटनावश डूबने का मामला है या इसके पीछे कोई अन्य वजह है। दोनों की सहेलियों से पूछताछ की जा रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि भदभदा में आखिर क्या हुआ था।
रांझी थाना प्रभारी ने बताया कि दोनों बच्चियों के शव भदभदा में पत्थरों के बीच फंसे मिले हैं। पानी का बहाव काफी तेज था। फिलहाल कोई बाहरी चोट नहीं मिली है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का असली कारण स्पष्ट होगा।”
