मंडला में आईटीआई छात्राओं पर मधुमक्खियों का हमला: 12 घायल, 4 अस्पताल में भर्ती; मंत्री संपतिया उइके ने ली जानकारी

दैनिक सांध्य बन्धु मंडला। जिले के नैनपुर में मंगलवार को एक दर्दनाक और चौंकाने वाली घटना हुई, जब आईटीआई कॉलेज की छात्राओं पर अचानक मधुमक्खियों ने हमला कर दिया। इस हमले में 12 छात्राएं घायल हो गईं, जिनमें से 4 को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि 8 छात्राओं को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई।

घटना बालाघाट मार्ग पर उस समय हुई, जब छात्राएं संस्थान से लौट रही थीं। अचानक झुंड में आई मधुमक्खियों ने हमला बोल दिया, जिससे छात्राएं इधर-उधर भागने लगीं। आसपास मौजूद लोगों ने तत्काल पुलिस और एम्बुलेंस को सूचना दी।

सूचना मिलते ही नैनपुर थाना प्रभारी बलदेव सिंह मुजाल्दा टीम के साथ मौके पर पहुंचे और छात्राओं को नैनपुर सिविल अस्पताल भिजवाया गया।

बीएमओ डॉ. राजीव चावला ने बताया कि अस्पताल में भर्ती चारों छात्राओं की हालत फिलहाल स्थिर है। सभी को एंटी-एलर्जिक और दर्दनिवारक दवाएं दी गई हैं।

वहीं, घटना की जानकारी मिलते ही कैबिनेट मंत्री संपतिया उइके ने सीएमएचओ से फोन पर बात कर छात्राओं का हाल जाना और बेहतर इलाज के निर्देश दिए।

स्थानीय प्रशासन ने क्षेत्र में मधुमक्खियों के छत्ते की तलाश शुरू कर दी है, ताकि आगे ऐसी कोई घटना न हो सके।

Post a Comment

Previous Post Next Post