कीटनाशक से बनी जहरीली गैस से दो बच्चों की मौत: गेहूं को घुन से बचाने छिड़की थी सल्फास दवा; माता-पिता की हालत नाजुक, मकान मालिक फरार

दैनिक सांध्य बन्धु ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर शहर में कीटनाशक से बनी जहरीली गैस ने एक ही परिवार की खुशियां छीन लीं। प्रीतम विहार कॉलोनी में रहने वाले सत्येंद्र शर्मा के दो मासूम बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि माता-पिता की हालत गंभीर है। हादसे के बाद इलाके में मातम छा गया है।

घटना सोमवार की रात की है। मकान मालिक श्रीकृष्ण यादव ने अपने घर के पोर्च में रखे गेहूं को घुन से बचाने के लिए सल्फास से बने कीटनाशक का छिड़काव किया, और घर के सारे दरवाजे बंद कर सो गया। जहरीली गैस धीरे-धीरे फैलकर ग्राउंड फ्लोर तक पहुंची, जहां किरायेदार सत्येंद्र शर्मा (51), पत्नी रजनी, बेटी क्षमा (13) और बेटा वैभव (4) रहते थे।

गैस से बेहोश हुए चारों को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया, जहां 4 साल के वैभव की सोमवार को ही मौत हो गई, जबकि मंगलवार सुबह रिम्स हॉस्पिटल में 13 साल की क्षमा ने भी दम तोड़ दिया। माता-पिता को अब जेएएच अस्पताल में भर्ती किया गया है।

‘माँ-पापा और भैया कैसे हैं?’ — आखिरी सवाल पूछते हुए चली गई क्षमा

अस्पताल सूत्रों के अनुसार, क्षमा की हालत सबसे गंभीर थी। वह बीच-बीच में होश में आती और अपने परिवार के बारे में पूछती थी। सोमवार रात 1 बजे के बाद उसकी तबीयत तेजी से बिगड़ने लगी और मंगलवार सुबह उसने अंतिम सांस ली।

46 साल की उम्र में हुई थी बेटे वैभव की मन्नत से पैदाइश

रिश्तेदारों के अनुसार, सत्येंद्र और रजनी के पांच बेटियां थीं। कई मंदिरों में मन्नतें मांगी गईं, तब जाकर बेटा वैभव हुआ था। लेकिन अब वही वैभव और उसकी बहन क्षमा दोनों दुनिया छोड़ गए। परिवार के दो बच्चों की मौत से पूरे मोहल्ले में शोक का माहौल है।

मकान मालिक फरार, पुलिस ने शुरू की जांच

हादसे के बाद से मकान मालिक श्रीकृष्ण यादव फरार है। पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है। प्राथमिक जांच में सामने आया कि गेहूं में कीटनाशक का छिड़काव बिना सावधानी किए गया था, जिससे जहरीली गैस पूरे घर में फैल गई।

Post a Comment

Previous Post Next Post