Jabalpur News: जुम्मे की छुट्टी रद्द कराने वाले भाजपा नेता को जान से मारने की धमकी


दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर।
अंजुमन इस्लामिया स्कूल द्वारा जुम्मे की छुट्टी लागू करने के आदेश के खिलाफ शिकायत करने वाले भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के नगर महामंत्री मुजम्मिल अली को जान से मारने की धमकी मिलने का मामला सामने आया है। धमकी मिलने के बाद उन्होंने ओमती थाने पहुंचकर लिखित शिकायत दर्ज कराई है।

दरअसल, कुछ दिन पहले अंजुमन इस्लामिया स्कूल ने शुक्रवार को छुट्टी घोषित कर दी थी। इस पर भाजपा नेता मुजम्मिल अली ने जिला प्रशासन से शिकायत की थी। शिकायत के बाद प्रशासन ने स्कूल प्रबंधन को नोटिस जारी किया और जुम्मे की छुट्टी का फरमान तत्काल रद्द कराया। साथ ही स्कूल को चेतावनी दी कि भविष्य में ऐसी गलती दोहराई गई तो दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।

मुजम्मिल अली ने बताया कि गोहलपुर निवासी इसरार अंसारी द्वारा व्हाट्सएप पर लगातार धमकियां दी जा रही हैं। अंसारी उन्हें “कौम का गद्दार” और “भाजपा का दलाल” कहकर अपमानित कर रहा है। साथ ही जान से मार डालने की धमकी भी दे रहा है।

Post a Comment

Previous Post Next Post