Jabalpur News: 3 शातिर वाहन चोर गिरफ्तार, 6 चोरी की बाइकें बरामद

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। पुलिस ने वाहन चोरी की वारदातों पर नकेल कसते हुए बड़ी सफलता हासिल की है। अधारताल थाना पुलिस ने तीन शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 6 चोरी की दुपहिया वाहन बरामद किए हैं, जिनकी कुल कीमत लगभग 5 लाख रुपये बताई जा रही है।

गिरफ्तार आरोपियों में राहुल चौधरी पिता कोमल चौधरी (22) निवासी तिवारीखेड़ा नई कॉलोनी थाना पनागर, कुमार सिंह कुसराम पिता गया सिंह (33) निवासी ग्राम छपरा थाना शहपुरा जिला डिंडोरी वर्तमान पता केसर विहार कॉलोनी धनी की कुटिया थाना अधारताल, और आकाश रैकवार पिता स्व. मधु रैकवार (28) निवासी खेरमाई मंदिर के पास कटरा थाना अधारताल शामिल हैं।

पुलिस के अनुसार, अधारताल निवासी महिला श्वेता शर्मा ने 31 अक्टूबर को रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उनकी स्कूटी (एमपी 20 एसके 2249) नगर निगम सुहागी कार्यालय से चोरी हो गई है। शिकायत के बाद पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और मुखबिरों की मदद से जांच शुरू की। जांच के दौरान सूचना मिली कि रिछाई रोड के पास तीन व्यक्ति संदिग्ध अवस्था में मोटरसाइकिल बेचने की कोशिश कर रहे हैं। पुलिस ने घेराबंदी कर तीनों को पकड़ा और पूछताछ में उन्होंने चोरी की वारदातों का खुलासा कर दिया।

आरोपियों ने बताया कि वे मौके पर दिखने वाले वाहनों में अपनी चाबी आजमाते थे और चाबी फिट हो जाने पर वाहन चुरा लेते थे। आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने कुल 6 दुपहिया वाहन — जिनमें स्प्लेंडर, एचएफ डीलक्स और एक्सेस बाइक शामिल हैं — बरामद किए। ये वाहन अधारताल, तिलवारा, गोहलपुर और ग्वारीघाट थाना क्षेत्रों से चोरी किए गए थे।

पुलिस अधीक्षक सम्पत उपाध्याय के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई। एसपी ने सभी थाना प्रभारियों को चोरी, झपटमारी और वाहन चोरी की घटनाओं पर सख्त निगरानी रखने के निर्देश दिए थे।

इस कार्रवाई में थाना प्रभारी अधारताल प्रवीण कुमार कुमरे के नेतृत्व में उप निरीक्षक सीताराम बकोडे, सहायक उप निरीक्षक रामसनेह शर्मा, प्रधान आरक्षक अजीत पटेल, बृजेन्द्र लोखंडे, आरक्षक राजेश, शशि प्रकाश, दुर्गेश, अनिल और महेश की सराहनीय भूमिका रही।

पुलिस ने तीनों आरोपियों को अधारताल, गोहलपुर और तिलवारा थानों में दर्ज अपराधों के तहत गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post