दैनिक सांध्य बन्धु नवी मुंबई। DY पाटिल स्टेडियम में खेले जा रहे विमेंस वनडे वर्ल्ड कप फाइनल में भारत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 7 विकेट पर 298 रन बनाए और साउथ अफ्रीका के सामने 299 रन का लक्ष्य रखा।
भारत की शुरुआत मजबूत रही। शेफाली वर्मा ने 87 रन की विस्फोटक पारी खेली, जिसमें 12 चौके और 1 छक्का शामिल रहा। वहीं दीप्ति शर्मा ने 58 रन की जिम्मेदार बल्लेबाजी की। स्मृति मंधाना ने 45 रन, कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 20, और जेमिमा रॉड्रिग्ज ने 24 रन जोड़े। अंत में ऋचा घोष ने तेज 34 रन बनाकर टीम को 300 के करीब पहुंचाया।
गेंदबाजी में साउथ अफ्रीका की ओर से आयाबोंगा खाका ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए। जबकि नोन्कुलुलेको मलाबा, नदिन डी क्लार्क और क्लो ट्रायॉन ने 1-1 विकेट अपने नाम किया।
अब साउथ अफ्रीका को खिताब जीतने के लिए 299 रन का बड़ा लक्ष्य हासिल करना होगा।
दोनों टीमों की प्लेइंग-XI
भारत: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, अमनजोत कौर, जेमिमा रॉड्रिग्ज, ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, राधा यादव, क्रांति गौड़, श्री चरणी, रेणुका सिंह ठाकुर।
साउथ अफ्रीका: लौरा वोल्वार्ट (कप्तान), ताजमिन ब्रिट्ज, सुने लुस, मारिजान कैप, अनेरी डेरेकसन, अनेके बॉश, सिनालो जाफ्ता (विकेटकीपर), क्लो ट्रायॉन, नदिन डी क्लार्क, आयाबोंगा खाका, नोन्कुलुलेको मलाबा।
