दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। थाना पनागर क्षेत्र में जबरन रुपए मांगने से इंकार करने पर एक दूध विक्रेता पर प्राणघातक हमला कर दिया गया। घटना देर रात ग्राम पड़ी स्थित शासकीय अस्पताल के पास हुई। पुलिस के अनुसार, तुलाराम यादव (50 वर्ष) निवासी ग्राम चरखी ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह दूध बेचने का काम करता है। शनिवार की रात वह अपने निजी काम से ग्राम ककरहाई स्थित सरपंच रोशनी बाई भूमिया के घर गया था। काम निपटाने के बाद जब वह घर लौट रहा था, तभी रात करीब 10 बजे ग्राम पड़ी शासकीय अस्पताल ट्रांसफार्मर के पास उसे दीपू यादव उर्फ पूरन (निवासी ग्राम चरखी) और दीपक यादव (निवासी ग्राम सकरी) मिले।
दोनों ने उसका रास्ता रोककर एक हजार रुपए की मांग की। जब तुलाराम ने रुपए देने से मना किया, तो दीपू यादव ने गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी और फिर बका से सिर पर वार कर दिया। दीपक यादव ने भी हाथ-मुक्कों से मारपीट करते हुए उसकी आंख, कंधा, छाती, पैर और जांघ पर चोटें पहुंचाईं। पनागर पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर धारा 126(2), 296, 115(2), 119(1), 109(1), 3(5) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
Tags
jabalpur
