अतिक्रमण हटाने में दिखी जनता की जागरूकता
पिछले सप्ताह कलेक्टर राघवेंद्र सिंह, एसपी संपत उपाध्याय और नगर निगम कमिश्नर आर.पी. अहिरवार ने शहरवासियों से अपील की थी कि जबलपुर को सुंदर और जाममुक्त बनाने में सबकी भागीदारी जरूरी है। प्रशासन ने अतिक्रमणकारियों को नोटिस जारी कर समझाइश दी थी कि सड़क पर कब्जा न करें।
इस अपील का असर रविवार को साफ दिखाई दिया — दुकानदारों ने खुद ही अपने ठेले, सामान और बाहर निकली शेड्स हटा लीं।
संयुक्त टीम की कार्रवाई
रामपुर, गोरखपुर, आईएसबीटी से लेकर रानीताल चौक तक नगर निगम के अतिक्रमण विरोधी दस्ते ने सड़कों के किनारे जमे कब्जे हटाए। लेफ्ट टर्न और सड़क किनारे बंद रास्तों को फिर से खोला गया, जिससे यातायात सुचारू हो गया। स्थानीय लोगों ने निगम की कार्रवाई की सराहना करते हुए कहा कि अब जाम से काफी राहत मिली है।
सब्जी-फल ठेले वालों ने भी किया सहयोग
छोटे व्यापारियों और ठेला संचालकों ने भी प्रशासन की पहल का स्वागत किया। कई जगहों पर फल-सब्जी विक्रेताओं ने खुद ही अपने ठेले पीछे खींच लिए और मार्ग खाली कर दिया।
कमिश्नर की अपील – "शहर को मिलकर अतिक्रमण मुक्त बनाएं"
नगर निगम कमिश्नर आर.पी. अहिरवार ने कहा कि शहर के कई इलाकों में अभी भी अतिक्रमण मौजूद है, जिनकी पहचान कर कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने नागरिकों से अपील की अगर लोग खुद ही अतिक्रमण हटा लेंगे तो न केवल शहर सुंदर बनेगा, बल्कि सबको राहत भी मिलेगी। जबलपुर को साफ, सुंदर और सुगम बनाना हम सबकी जिम्मेदारी है।



