एलआईसी इटारसी शाखा में चुनाव संपन्न: मोहन यादव बने अध्यक्ष, नारायण बावरिया सचिव और सविता वर्मा कोषाध्यक्ष

दैनिक सांध्य बन्धु इटारसी। भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) इटारसी शाखा के एजेंट संगठन एजेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया (लियाफी 1964) के द्विवार्षिक चुनाव रविवार को ईश्वर रेस्टोरेंट में संपन्न हुए। इस दौरान उत्साहपूर्ण माहौल में एजेंटों ने अपने नए पदाधिकारियों का चयन किया।

कार्यक्रम की शुरुआत माँ सरस्वती की वंदना और पूजन के साथ हुई। इसके बाद पूर्व पदाधिकारियों — अध्यक्ष रामावतार सराठे, सचिव के.एस. ठिकरिया और कोषाध्यक्ष महेश असवारे — ने अपने कार्यकाल की रिपोर्ट प्रस्तुत की। चुनाव प्रक्रिया अशोक सक्सेना के संरक्षण में चुनाव अधिकारी एच.एस. तिवारी और विधिक सलाहकार एडवोकेट बी.एल. केवट की देखरेख में संपन्न कराई गई।

अध्यक्ष पद पर मोहन लाल यादव और सचिव पद पर नारायण बावरिया निर्विरोध चुने गए। वहीं कोषाध्यक्ष पद पर सविता वर्मा और महेश असवारे के बीच हुए मतदान में सविता वर्मा ने जीत दर्ज की।

चुनाव परिणामों की घोषणा के बाद विधिक सलाहकार ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई तथा विजय प्रमाण पत्र भी सौंपे। इसी अवसर पर परिवार सहायता योजना के सदस्यों को भी प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।

पूरे आयोजन का संचालन कोर कमेटी अध्यक्ष रामविलास गौर ने किया। कार्यक्रम में ओ.पी. पटेल, दिलीप पटेल, नीलेश साहू, अखिल सोलंकी, राजेश पटेल, वृंदावन कुशवाहा, जयंत विश्वास, देवेंद्र तोमर, मुकेश पावर, संदीप जैन, अर्चना जैन, आशा यादव, लक्ष्मी मालवीय, मानसी सोलंकी, उमाशंकर लोवंशी, संतोष कहार, आनंद गालार, राजेंद्र उईके, संजय सराठे सहित बड़ी संख्या में एलआईसी अभिकर्ता उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post