दैनिक सांध्य बन्धु इंदौर। शहर के पुराने और सबसे व्यस्त शास्त्री ब्रिज पर रविवार को बड़ा हादसा टल गया। गांधी प्रतिमा से शास्त्री मार्केट की ओर जाने वाली लेन में अचानक सड़क का हिस्सा धंस गया, जिससे करीब 5 फीट गहरा और 6 फीट लंबा गड्ढा बन गया।
अचानक हुए इस घटनाक्रम से इलाके में हड़कंप मच गया। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए बेरिकेड लगाकर ट्रैफिक को डायवर्ट किया, ताकि कोई वाहन चालक इस गड्ढे में न फंस जाए।
सूचना मिलते ही नगर निगम की टीम मौके पर पहुंची और गड्ढे को भरने का काम शुरू किया। निगम अधिकारियों ने बताया कि सड़क किनारे मिट्टी के धंसने से यह हिस्सा बैठ गया था। समय रहते कार्रवाई न होती तो कोई बड़ा हादसा हो सकता था।
शास्त्री ब्रिज इंदौर की लाइफलाइन माने जाने वाले पुलों में से एक है, जहां रोजाना हजारों वाहन गुजरते हैं। रविवार को ट्रैफिक अपेक्षाकृत कम था, इसी कारण स्थिति नियंत्रण में रही। फिलहाल निगम टीम ने सड़क को अस्थायी रूप से दुरुस्त कर दिया है और स्थायी मरम्मत का काम जल्द शुरू किया जाएगा।
शहरवासी इस मार्ग पर फिलहाल धीमी गति से वाहन चलाएं और ट्रैफिक पुलिस द्वारा लगाए गए डायवर्जन का पालन करें।
