दैनिक सांध्य बन्धु भोपाल। माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय (MCU) के मास कॉम फर्स्ट ईयर के छात्र दिव्यांश की तीसरी मंजिल से गिरने से मौत हो गई। शुक्रवार रात इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। शनिवार को भोपाल में पोस्टमॉर्टम कराया गया, जिसमें शरीर पर 28 चोटों के निशान पाए गए हैं। चेहरा एक तरफ से पूरी तरह क्षतिग्रस्त था और सिर व जबड़े की हड्डी टूट चुकी थी।
दिव्यांश के परिवार का आरोप है कि उन्हें पहले झूठी सूचना दी गई कि एक्सीडेंट हुआ है, जबकि बाद में पता चला कि वह विश्वविद्यालय की बिल्डिंग से गिरा था। दिव्यांश के बड़े भाई मनोज चौकसे ने कहा – “पहले बताया गया कि एक्सीडेंट में मौत हुई, लेकिन जब भोपाल आए तो देखा कि भाई जिंदा है और हालत गंभीर है। अब हम बस न्याय चाहते हैं, असली सच्चाई सामने आनी चाहिए।”
पुलिस के मुताबिक, गुरुवार सुबह दिव्यांश क्लास से ब्रेक लेकर बालकनी की तरफ गया था। इसी दौरान वह तीसरी मंजिल से नीचे गिर गया। साथी छात्रों ने बयान में कहा कि वे आपस में पकड़ा-पकड़ी खेल रहे थे, तभी वह रेलिंग फांदते वक्त नीचे गिर पड़ा। हालांकि पुलिस ने सभी एंगल से जांच जारी रखी है।
मां-पिता दोनों दिव्यांग, नहीं आ सके भोपाल
दिव्यांश रायसेन जिले के एक गांव का रहने वाला था। उसके पिता आटा चक्की चलाते हैं और मां गृहिणी हैं। दोनों ही दिव्यांग होने के कारण वे भोपाल नहीं आ सके। मामा और भाईयों की मौजूदगी में पोस्टमॉर्टम कराया गया।
‘NCERT ज्ञान’ नाम से था इंस्टाग्राम अकाउंट
दिव्यांश सोशल मीडिया पर काफी लोकप्रिय था। ‘NCERT ज्ञान’ नाम से उसके इंस्टाग्राम चैनल पर 5 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। वह पढ़ाई के साथ एक अखबार में नौकरी भी कर रहा था।
विज्ञापन और जनसंपर्क विभाग के एचओडी डॉ. पवित्र श्रीवास्तव ने कहा कि यह दुर्घटनावश गिरने की घटना थी। छात्र को तुरंत अस्पताल ले जाया गया और बाद में अपोलो सेज में शिफ्ट किया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
