Jabalpur News: 500 पुलिसकर्मी उतरे फील्ड पर, कांबिंग गश्त में तामील हुए 213 वारंट, 3 आरोपी गिरफ्तार

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। शहर में कानून व्यवस्था को मजबूत बनाए रखने और फरार अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए शनिवार रात पुलिस ने बड़ा अभियान चलाया। पुलिस अधीक्षक सम्पत उपाध्याय (भा.पु.से.) के निर्देश पर जिले के 36 थानों की पुलिस ने कॉम्बिंग गश्त की। इस दौरान फरार और निगरानीशुदा बदमाशों के ठिकानों पर दबिश दी गई।

रातभर चला धरपकड़ अभियान

शनिवार देर रात 9 बजे शुरू हुआ यह ऑपरेशन रविवार सुबह 2 बजे तक चला। एएसपी आयुष गुप्ता, एएसपी पल्लवी शुक्ला, एएसपी सूर्यकांत शर्मा, एएसपी अंजना तिवारी और एएसपी जितेंद्र सिंह ने स्वयं फील्ड में उतरकर अभियान की निगरानी की। शहर और देहात में फैले करीब 500 पुलिसकर्मियों और 40 निरीक्षकों की टीमों ने एक साथ सर्चिंग की।

213 वारंट तामील, 3 बदमाश गिरफ्तार

कांबिंग गश्त के दौरान पुलिस ने 119 स्थायी वारंट, 94 जमानती वारंट तामील किए। साथ ही 2 फरार आरोपी और 1 इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया गया। कई जिलाबदर अपराधियों के घरों की तलाशी ली गई और संदिग्ध गतिविधियों की जानकारी जुटाई गई।

नशा तस्करों पर विशेष फोकस

अभियान में पुलिस ने खासतौर पर महिला संबंधी अपराधों में फरार आरोपियों और नशा तस्करों के ठिकानों पर दबिश दी। रांझी, गोरखपुर, गोहलपुर और हनुमानताल थानों की पुलिस ने क्षेत्र में सक्रिय बदमाशों पर निगरानी बढ़ाई।

एएसपी ने दी फोर्स को ब्रीफिंग

कांबिंग गश्त से पहले एएसपी आयुष गुप्ता ने बल को निर्देशित करते हुए कहा कि— “जनसामान्य को किसी तरह की परेशानी न हो, अस्पताल जाने वालों को सामान्य पूछताछ के बाद तत्काल जाने दिया जाए।”

Post a Comment

Previous Post Next Post