ग्वालियर में चलती कार में लगी भीषण आग: चालक की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा, परिवार बाल-बाल बचा

दैनिक सांध्य बन्धु ग्वालियर। ग्वालियर में रविवार दोपहर उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब गोला का मंदिर थाना क्षेत्र के काल्पी ब्रिज रोड पर एक चलती एक्सयूवी कार अचानक आग की लपटों में घिर गई। कार में सवार परिवार शादी समारोह में शामिल होने जा रहा था, तभी रास्ते में बोनट से धुआं उठता देख सभी के होश उड़ गए।

चालक ने दिखाई समझदारी, बच्चों व महिलाओं को सुरक्षित निकाला

खतरा बढ़ता देख चालक ने तुरंत गाड़ी रोककर दरवाजे खोले और कार में सवार महिलाओं और बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। मौके पर मौजूद राहगीरों ने भी मदद की और तुरंत फायर ब्रिगेड व पुलिस को सूचना दी।

दमकल की टीम ने पाया आग पर काबू, लेकिन कार जलकर खाक

थोड़ी ही देर में पुलिस और फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची। सुरक्षा कारणों से आसपास के लोगों को दूर हटाया गया और दमकलकर्मियों ने पानी डालकर आग पर काबू पाया। हालांकि तब तक पूरी कार जलकर राख में तब्दील हो चुकी थी।

शॉर्ट सर्किट या इंजन गर्म होने की आशंका

प्रारंभिक जांच में यह अनुमान लगाया जा रहा है कि आग लगने का कारण कार की वायरिंग में शॉर्ट सर्किट या इंजन का अधिक गर्म होना हो सकता है। पुलिस ने जली हुई कार को साइड में हटवाकर निगरानी में रखवाया है और वास्तविक कारणों की जांच शुरू कर दी है।

Post a Comment

Previous Post Next Post