दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। जिले में अपराध नियंत्रण और थानों के कामकाज की विस्तृत समीक्षा के बाद पुलिस अधीक्षक संपत उपाध्याय ने गुरुवार को व्यापक पैमाने पर तबादले किए। जिन थाना प्रभारियों का कार्य संतोषजनक नहीं पाया गया, उन्हें लाइन भेजते हुए कई अधिकारियों को नई जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं।
तबादला सूची के मुताबिक वीरेंद्र पवार को माढोताल थाना प्रभारी नियुक्त किया गया है। राजेंद्र मस्कोले को गोसलपुर से स्थानांतरित कर विजयनगर थाने की कमान दी गई है। महिला थाना से हटाकर गाजीवती कोसाम को अब गोसलपुर थाना प्रभारी बनाया गया है। इसके अलावा रमन सिंह मरकाम को गोराबाजार से स्थानांतरित कर खितौला थाने भेजा गया है।
पुलिस लाइन में तैनात संजीव त्रिपाठी को गोराबाजार थाना प्रभारी की जिम्मेदारी सौंपी गई है, जबकि पूर्वा चौरसिया को पुलिस लाइन से स्थानांतरित कर यातायात गढ़ा में पदस्थ किया गया है।
लाइन भेजे गए अधिकारियों में माढोताल थाना प्रभारी नीलेश दोहरे, खितौला थाना प्रभारी अर्चना जाट, घमापुर थाना प्रभारी प्रतीक्षा मार्को और यातायात थाना प्रभारी हरिकिशन आटनेरे शामिल हैं।
Tags
jabalpur
