दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। मध्यप्रदेश हाईकोर्ट में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया गया है। इंदौर बेंच में पदस्थ जस्टिस विवेक रूसिया अब मुख्य पीठ जबलपुर में अगले प्रशासनिक न्यायाधीश के रूप में कार्यभार संभालेंगे। यह बदलाव जस्टिस अतुल श्रीधरन के इलाहाबाद हाईकोर्ट में ट्रांसफर होने के बाद किया गया है। जस्टिस रूसिया सोमवार, 10 नवंबर से मुख्य पीठ जबलपुर में बैठेंगे।
वहीं जस्टिस आनंद पाठक को हाईकोर्ट की ग्वालियर बेंच में प्रशासनिक जज के रूप में पदस्थ किया गया है। हाईकोर्ट प्रशासन द्वारा जारी नए रोस्टर के अनुसार जस्टिस विवेक अग्रवाल मुख्य पीठ जबलपुर में ही रहेंगे, जबकि इंदौर बेंच में अब जस्टिस विजय कुमार शुक्ला सीनियर जज बन गए हैं। हालांकि, उनके प्रशासनिक जज बनने के आधिकारिक आदेश अभी जारी नहीं हुए हैं।
वर्तमान में हाईकोर्ट के शीर्ष पांच न्यायाधीशों में चीफ जस्टिस संजीव सचदेवा, जस्टिस विवेक रूसिया, जस्टिस आनंद पाठक, जस्टिस विवेक अग्रवाल और जस्टिस विजय कुमार शुक्ला शामिल हैं।
Tags
jabalpur
