Jabalpur News: तेज रफ्तार मिनी ट्रक ने कार को मारी जोरदार टक्कर, दो लोग गंभीर रूप से घायल

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। बरेला थाना क्षेत्र के शारदा मंदिर के पास शुक्रवार दोपहर एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। तेज रफ्तार मिनी ट्रक ने लापरवाहीपूर्वक चलाते हुए सामने से आ रही कार को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार पलटकर सड़क किनारे जा गिरी और बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई।

कार में सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत दोनों घायलों को कार से बाहर निकालकर 108 एम्बुलेंस की मदद से अस्पताल भिजवाया। वहीं, हादसे के बाद मिनी ट्रक चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया।

सूचना मिलते ही बरेला पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रक को जब्त कर लिया। पुलिस ने अज्ञात चालक के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है।

Post a Comment

Previous Post Next Post