दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। थाना गोहलपुर क्षेत्र में बीती रात एक ट्रक ड्राइवर पर जानलेवा हमला किए जाने की घटना सामने आई है। शराब पीने के लिए पैसे न देने पर तीन युवकों ने ई-रिक्शा रोककर उस पर चाकू से हमला कर दिया। घायल को मेडिकल कॉलेज में उपचार के बाद पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। मोहम्मद शफीक खान (52) निवासी आयशा नगर, अधारताल ने बताया कि वह शहजाद खान का ट्रक चलाता है। बीती रात लगभग 12 बजे वह खंडवा से प्याज लेकर ट्रक को मंडी में खड़ा कर चुका था।
इसके बाद उसका लड़का आकिब उसे घर ले जाने के लिए बुला रहा था। रात 1 बजे, वह अपने बेटे आकिब और दामाद राजा के साथ ई-रिक्शा में घर लौट रहा था। जैसे ही वे मेट्रो अस्पताल चौक से पहले ओवरब्रिज के पास पहुंचे, तभी एक मोटरसाइकिल पर सवार तीन लड़कों ने उनका ई-रिक्शा रोक लिया।
युवकों ने उनसे शराब पीने के लिए 1,000 रुपये की मांग की। शफीक खान ने पैसे देने से इंकार किया तो मोटरसाइकिल में बीच में बैठे युवक ने उस पर चाकू से हमला कर दिया, जिससे उसकी गर्दन में गंभीर चोट आई। हमले के बाद तीनों आरोपी मौके से मोटरसाइकिल में सवार होकर फरार हो गए। दामाद राजा ने बीच में बैठे युवक की पहचान निक्की चौधरी, निवासी चंडालभाटा के रूप में की। उपचार के बाद पीड़ित ने थाना गोहलपुर में रिपोर्ट की, जिस पर पुलिस ने धारा 126(2), 119(1), 3(5) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।
