Jabalpur News: बदमाशों ने रिटायर्ड पुलिसकर्मी और परिवार को सरेराह पीटा, CCTV में कैद हुई वारदात

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। शहर के कंचनपुर इलाके में रिटायर्ड पुलिसकर्मी गुलाबचंद गौड़ और उनके परिवार पर खुलेआम हमला किए जाने का मामला सामने आया है। 22 तारीख की रात हुई इस घटना में पत्नी और बेटी को भी बदमाशों की मारपीट का शिकार होना पड़ा। पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पीड़ित परिवार ने आधारताल थाना पहुंचकर आरोपियों की गिरफ्तारी और कड़ी कार्रवाई की मांग की।

घटना की शुरुआत 20 तारीख को हुई थी, जब मोहल्ले में सुनील बर्मन और उसके साथी लड़कियों से छेड़छाड़ कर रहे थे। गुलाबचंद गौड़ ने उन्हें रोकने की कोशिश की थी, जिसके बाद बदमाश वहां से भाग गए थे। इसी बात का बदला लेने के लिए वे 22 तारीख की रात गुलाबचंद और उनके परिवार पर हमला करने पहुंचे।

मंदिर जाने के दौरान सुनील बर्मन और दो अन्य युवकों ने गुलाबचंद को घेरकर बेरहमी से पीटना शुरू कर दिया। उन्होंने तंज कसते हुए कहा—“तुम मोहल्ले के लीडर बन रहे हो।” गुलाबचंद की पत्नी ने बीच-बचाव करने का प्रयास किया, लेकिन हमलावरों ने उनके साथ भी मारपीट की।

हमले के दौरान पड़ोस में मौजूद कोई भी व्यक्ति मदद के लिए आगे नहीं आया। इसी बीच उनकी बेटी पिंकी शाह मौके पर पहुंचीं, लेकिन बदमाशों ने उन्हें भी नहीं छोड़ा और उन पर भी हमला कर दिया।

हमले में गुलाबचंद गौड़ की पसली और कमर में गंभीर चोटें आईं। उन्होंने बताया कि बदमाश रात में रास्ते में बैठकर गांजा पी रहे थे और छेड़छाड़ कर रहे थे। उन्हें रोकने पर ही यह हमला किया गया। बेटी पिंकी शाह ने सवाल उठाया—“क्या छेड़खानी के खिलाफ आवाज उठाना गलत है?”

आधारताल थाना प्रभारी ने बताया कि सुनील बर्मन और उसके साथियों की तलाश की जा रही है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post