दैनिक सांध्य बन्धु ग्वालियर। शहर में शुक्रवार दोपहर एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा सामने आया, जहां तेज रफ्तार डंपर ने बाइक सवार मां-बेटे को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। हादसा पुरानी छावनी के निरावली पॉइंट पर हुआ। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों सड़क पर दूर जा गिरे और मौके पर ही उनकी मौत हो गई। हादसे के बाद डंपर चालक वाहन सहित फरार हो गया।
जानकारी के अनुसार, मोती झील क्षेत्र की रहने वाली चमेली बघेल (45) अपने बेटे धर्मेंद्र बघेल (27) के साथ कैलारस (मुरैना) से एक कार्यक्रम में शामिल होकर ग्वालियर लौट रही थीं। निरावली पॉइंट के पास उनकी बाइक को तेज रफ्तार डंपर ने पीछे से टक्कर मार दी।
टक्कर लगते ही दोनों सड़क पर गिर पड़े। सिर में गंभीर चोटें आने के कारण मां-बेटे ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पंचनामा तैयार किया।
घटना के बाद डंपर चालक फरार है। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालकर वाहन और आरोपी चालक की तलाश में जुटी है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी को पकड़ लिया जाएगा।
Tags
madhya pradesh