दैनिक सांध्य बन्धु बालाघाट। जिले में एक हृदयविदारक सड़क हादसे में 20 वर्षीय युवक प्रकाश उईके की मौत हो गई, जबकि चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। यह दुर्घटना मलाजखंड थाना क्षेत्र के करू गांव के पास गुरुवार रात उस समय हुई, जब प्रकाश अपनी मां के साथ बैंक से लाड़ली बहना योजना की राशि निकालकर घर लौट रहा था।
ऐसे हुआ हादसा
नेवरगांव निवासी प्रकाश उईके की बाइक की भिड़ंत दूसरी मोटरसाइकिल से हो गई। दूसरी बाइक पर धीरी मोहरई निवासी कुंवरसिंह मरकाम (55), उनकी पत्नी मोतीनबाई (45) और दो नाती चंद्रभान (15) व युवराज (9) सवार थे। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि सभी सड़क पर गिरकर घायल हो गए।
एक की मौत, चार घायल
घायलों को पहले बिरसा अस्पताल ले जाया गया, जहां से गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर किया गया। जिला अस्पताल में डॉक्टरों ने प्रकाश उईके को मृत घोषित कर दिया। घायल कुंवरसिंह, मोतीनबाई और चंद्रभान का इलाज जारी है, जबकि 9 वर्षीय युवराज की गंभीर हालत को देखते हुए परिजन उसे गोंदिया ले गए।
तेरहवीं से लौट रहा था परिवार
कुंवरसिंह मरकाम अपने परिवार के साथ एक तेरहवीं कार्यक्रम में शामिल होकर घर लौट रहे थे, तभी यह हादसा हो गया।
अस्पताल चौकी पुलिस ने शुक्रवार सुबह पंचनामा कार्रवाई के बाद शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया। हादसे की आगे की जांच मलाजखंड थाना पुलिस कर रही है।