Bhopal News: अस्पताल की चौथी मंजिल से गिरकर मरीज की मौत, संदिग्ध हालात में हुई घटना; जांच में जुटी पुलिस

दैनिक सांध्य बन्धु भोपाल। निशातपुरा इलाके स्थित निजी पीपुल्स अस्पताल में रविवार देर रात चौथी मंजिल से गिरने के बाद एक मरीज की मौत हो गई। हादसा संदिग्ध परिस्थितियों में होने से पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि मरीज ने खुद छलांग लगाई या फिर दुर्घटनावश नीचे गिरा। सोमवार को पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।

जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान रणधीर धाकड़ (42) पिता विजय धाकड़, निवासी बाड़ी बरेली, के रूप में हुई है। वह 13 नवंबर को नेत्र संबंधी ऑपरेशन के लिए अस्पताल में भर्ती हुआ था और उसका ऑपरेशन 14 नवंबर को सफलतापूर्वक किया जा चुका था। अस्पताल प्रशासन ने पुलिस को बताया कि युवक रात में स्वयं बेड से उठकर छत पर गया और वहीं से संदिग्ध परिस्थितियों में नीचे गिर गया।

घटना की सूचना मिलते ही निशातपुरा पुलिस मौके पर पहुंची। टीआई मनोज पटवा के मुताबिक युवक को गंभीर हालत में तुरंत इलाज दिया गया, लेकिन देर रात उसने दम तोड़ दिया। पुलिस ने मामले की जांच के लिए एफएसएल टीम को बुलाया, जिसने मौके का निरीक्षण कर आवश्यक सबूत जुटाए।

अस्पताल में भर्ती होने के दौरान युवक के साथ कोई अटेंडर मौजूद नहीं था। वह अकेले ही ऑपरेशन कराने आया था। पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि यह घटना हादसा थी या आत्महत्या। 

Post a Comment

Previous Post Next Post