Jabalpur News: जबलपुर में सब्जियों के दाम दोगुने, बेमौसम बारिश से बढ़ी महंगाई, घरों का बजट बिगड़ा

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। शहर में बेमौसम बारिश और इससे फसलों को हुए नुकसान का सीधा असर अब सब्जियों की कीमतों पर दिख रहा है। पिछले 10 दिनों में कई हरी सब्जियों के दाम दोगुने तक पहुंच गए हैं। परिणामस्वरूप आम लोगों का घरेलू बजट बुरी तरह प्रभावित हुआ है। बाजारों में बढ़ी महंगाई के चलते उपभोक्ता अब किलो के बजाय 250 से 500 ग्राम सब्जियां लेने को मजबूर हो गए हैं।

शहर में शादी-ब्याह का सीजन शुरू हो चुका है, जिससे मांग बढ़ी है। वहीं बारिश के कारण आपूर्ति कम होने से कीमतों में और उछाल आया है। सब्जी व्यापारी संतोष गुप्ता का कहना है कि इस बार सामान्य से अधिक बारिश के कारण ठंड में आने वाली सब्जियों की फसलें खेतों से मंडियों तक नहीं पहुंच पा रही हैं। उन्होंने बताया कि सिर्फ 10 दिनों के भीतर ही कई सब्जियों के दाम दोगुने हो गए हैं।

टमाटर 70 से 80 रुपए किलो

10 दिन पहले 30-40 रुपए प्रति किलो मिलने वाला टमाटर अब 70-80 रुपए किलो हो गया है। हालांकि आलू और प्याज की कीमतें स्थिर बनी हुई हैं।

आज के भाव 

वर्तमान भाव — 10 दिन पुराने भाव

बैंगन: 60-80 रुपए — 30 रुपए

परवल: 120-140 रुपए — 50 रुपए

पालक: 60-80 रुपए — 30 रुपए

मेथी: 60-80 रुपए — 120 रुपए

शिमला मिर्च: 80-100 रुपए — —

मटर: 120-140 रुपए — —

टमाटर: 70-80 रुपए — 30-35 रुपए

हरा लहसुन: 350-400 रुपए — —

लौकी: 40-60 रुपए — 20-30 रुपए

गाजर: 50-70 रुपए — 60-80 रुपए

धनिया: 200-240 रुपए — 80-100 रुपए

नींबू: 20 रुपए में 5 पीस — 10 रुपए में 3 पीस

गोभी: 40 रुपए प्रति नग — —

Post a Comment

Previous Post Next Post