Jabalpur News: इन फरार आरोपियों की गिरफ्तारी पर इनाम घोषित, पुलिस अधीक्षक ने जारी की सूची

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। शहर में विभिन्न मामलों में फरार चल रहे आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक सम्पत उपाध्याय (भा.पु.से.) ने इनाम की घोषणा की है। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि किसी भी फरार आरोपी को गिरफ्तार कराने, उसकी सूचना देने या गिरफ्तारी में सहयोग करने वाले व्यक्ति को घोषित राशि से पुरस्कृत किया जाएगा।

घोषित इनाम सूची में सबसे बड़ा इनाम 10 हजार रुपए का है, जो बरेला थाना क्षेत्र में अज्ञात व्यक्ति की गोली मारकर हत्या करने वाले आरोपी की गिरफ्तारी पर दिया जाएगा। यह मामला अपराध क्रमांक 692/25 धारा 103(1) बीएनएस के तहत दर्ज है और आरोपी अभी तक पुलिस की गिरफ्त से बाहर है।

माढोताल थाने के अपराध 528/25 धारा 109(1), 3(5) बीएनएस में फरार आरोपी दिप्पू रैकवार पिता गोविंद रैकवार, उम्र 28 वर्ष, निवासी डिमरौला फुटेरा मोहल्ला वार्ड 5 के लिए 5 हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया है।

वहीं हनुमानताल थाना क्षेत्र के गंभीर अपराध 789/25 धारा 296, 119(1), 351(3), 3(5) बीएनएस में तीन आरोपी—अनीश घोड़ी उर्फ अन्नू उर्फ अनवर, मोह. शमीम और आशू—की गिरफ्तारी पर 4 हजार रुपये का इनाम रखा गया है।

इसके अलावा माढोताल थाना क्षेत्र के एक अन्य प्रकरण 737/25 धारा 296, 119(1), 351(3), 3(5) बीएनएस में फरार आरोपी नितिन ठाकुर, उम्र 22 वर्ष निवासी शारदा विहार कॉलोनी, नाग मंदिर के पास, की गिरफ्तारी पर 3 हजार रुपये इनाम की घोषणा की गई है।

पुलिस ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे किसी भी फरार आरोपी के संबंध में सूचना त्वरित रूप से पुलिस को दें। सूचना देने वाले व्यक्तियों की पहचान गोपनीय रखी जाएगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post