नशे में इनोवा चालक ने दो DIAL-112 वाहनों में मारी टक्कर: घबराकर भागता रहा, बोलेरो लगाकर पुलिस ने पकड़ा

दैनिक सांध्य बन्धु ग्वालियर। मंगलवार-बुधवार देर रात शहर में हाई-वोल्टेज ड्रामा उस समय देखने को मिला जब एक नशे में धुत इनोवा कार चालक ने पुलिस के दो DIAL-112 वाहनों को जोरदार टक्कर मार दी। पहली टक्कर के बाद आरोपी भाग निकला, लेकिन कुछ ही दूर पुलिस की घेराबंदी के दौरान उसने दूसरी एफआरवी को भी ठोक दिया। आखिरकार बोलेरो जीप लगाकर कार को रोका गया और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।

ATM से लौट रही थी एफआरवी, तभी हुआ हादसा

बहोड़ापुर थाना क्षेत्र की एफआरवी-18 रात 2:17 बजे रमजन नगर स्थित ATM की रूटीन चेकिंग कर लौट रही थी। तभी तेज रफ्तार इनोवा (MP07 BA-4802) ने एफआरवी में पहली टक्कर मार दी और फरार हो गया। वाहन में आरक्षक कोमल शरण, सैनिक राम मिलन शर्मा और पायलट कमलेश सिंह मौजूद थे।

घबराकर की दूसरी टक्कर

पहली टक्कर की सूचना तुरंत वायरलेस पर प्रसारित हुई। आगे चौराहे पर एफआरवी-17 ने इनोवा को रोकने की कोशिश की, लेकिन चालक नहीं रुका और उसने दूसरी बार भी एफआरवी को टक्कर मार दी।

बोलेरो लगाकर रोकी गई कार

दो बार पुलिस वाहन को टक्कर मारने के बाद आरोपी को रोकने के लिए पुलिस ने आगे बोलेरो जीप खड़ी कर दी। इस बार कार आगे नहीं बढ़ सकी और पुलिस ने मौके पर ही इनोवा को जब्त कर चालक को गिरफ्तार कर लिया।

कौन है आरोपी

गिरफ्तार युवक की पहचान तरुण शर्मा पुत्र हरीश शर्मा निवासी अचलेश्वर, 24 बीघा कॉलोनी के रूप में हुई। नशे की आशंका पर उसका मेडिकल परीक्षण करवाया गया है।

डर के कारण भाग रहा था—आरोपी

पूछताछ में तरुण ने बताया कि पहली टक्कर कार अनियंत्रण से हुई। उसे डर था कि पुलिस उसे पीटेगी, इसलिए उसने कार तेजी से भगाई और दूसरा हादसा हो गया।

सीएसपी कृष्णपाल सिंह ने बताया कि एफआरवी को नुकसान पहुंचाने वाली इनोवा कार जब्त कर ली गई है। आरोपी के मेडिकल की रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post