दैनिक सांध्य बन्धु भोपाल। जुलाई महीने में ईदगाह हिल्स स्थित ब्राइट कॉलोनी में हुई 60 लाख की बड़ी चोरी का शाहजहांनाबाद पुलिस ने खुलासा कर दिया है। वारदात को फरियादी के पड़ोसी मामा-भांजे की जोड़ी ने अंजाम दिया था। हालांकि पुलिस को अब तक चोरी हुए माल में से सिर्फ 12 लाख रुपए की ही ज्वेलरी बरामद हो सकी है।
ऐसे हुई थी चोरी
मिर्जा इफ्तेखार बेग (69) अपनी पत्नी के साथ परवलिया स्थित दामाद के फार्महाउस गए हुए थे। लौटने पर उनके घर का मुख्य दरवाजा टूटा मिला। अलमारी चेक करने पर मालूम हुआ कि पत्नी और बेटी की ज्वेलरी गायब है। चोरी गई ज्वेलरी की कुल कीमत 60 लाख रुपए थी। उन्होंने शाहजहांनाबाद थाने में बेटी निदा मिर्जा के साथ रिपोर्ट दर्ज कराई।
एफएसएल ने किया निरीक्षण, CCTV से मिले सुराग
सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और एफएसएल टीम से निरीक्षण कराया। आसपास के CCTV फुटेज खंगालने के बाद पुलिस को पड़ोसी यूसुफ सिद्दीकी और उसके भांजे अब्दुल रहमान पर शक हुआ। पूछताछ में दोनों ने चोरी करना कबूल लिया।
ज्वैलर्स के पास बेचा था माल
पुलिस के अनुसार चोरी की ज्वेलरी जहांगीराबाद क्षेत्र के एक ज्वैलर्स को बेची गई थी। हालांकि ज्वैलर अब तक फरार है और उसकी तलाश जारी है। पुलिस ने मामा-भांजे से करीब 12 लाख रुपए की ज्वेलरी की रिकवरी की है।
तफ्तीश जारी
शाहजहांनाबाद पुलिस अब बाकी माल और फरार ज्वैलर की तलाश में जुटी है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही पूरे गिरोह की कड़ियां सामने आ जाएंगी।