अस्पताल में अज्ञात महिला मासूम को छोड़कर फरार: पुलिस ने बच्चे को शिशु वार्ड में भर्ती कराया, CCTV फुटेज खंगाल रही टीम

बच्चे की शिकायत करने वाला विपिन सेन और बच्चे का फाइल फोटो।

दैनिक सांध्य बन्धु ग्वालियर।
कमला राजा अस्पताल में बुधवार दोपहर एक चौंकाने वाली घटना सामने आई। एक अज्ञात महिला अपने मासूम बच्चे को एक व्यक्ति के हाथों में थमाकर वहां से गायब हो गई। काफी देर तक उसके वापस न लौटने पर मामला पुलिस तक पहुंचा। फिलहाल बच्चे को अस्पताल के शिशु वार्ड में भर्ती कर दिया गया है और पुलिस महिला की तलाश में जुट गई है।

घटना दोपहर करीब 3:30 से 4 बजे के बीच हुई। जानकारी के मुताबिक, कम्पू थाना क्षेत्र के तहत स्थित कमला राजा अस्पताल में विपिन सेन नामक व्यक्ति अपनी बेटी की डिलीवरी के बाद उसे देखने आया था। इसी दौरान एक अज्ञात महिला उसके पास आई और बच्चे को यह कहते हुए पकड़ा दिया कि वह “थोड़ी देर में लौटकर उसे ले जाएगी।”

काफी देर इंतजार के बाद भी जब महिला नहीं लौटी, तो विपिन सेन ने अस्पताल प्रबंधन और पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची, जांच की और बच्चे को सुरक्षित शिशु वार्ड में भर्ती कराया।

पुलिस अब अस्पताल परिसर में लगे CCTV कैमरों की फुटेज खंगाल रही है, ताकि बच्चे को छोड़कर फरार हुई महिला की पहचान की जा सके।

घटना के बाद विपिन सेन का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें वह बता रहा है कि वह बेटी की डिलीवरी देखने आया था और बाहर निकलकर बाथरूम जाने व बीड़ी पीने के दौरान महिला ने उसके पास आकर बच्चा थमा दिया। एक घंटे तक इंतजार के बाद भी महिला न लौटने पर उसने पुलिस को सूचना दी।

पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और महिला की तलाश जारी है।

Post a Comment

Previous Post Next Post