दैनिक सांध्य बन्धु भोपाल। मध्यप्रदेश शासन ने विवादित बयान देने वाले IAS संतोष कुमार वर्मा (उप सचिव, कृषि विकास एवं किसान कल्याण विभाग) को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। वर्मा ने ब्राह्मण परिवारों और बेटियों को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी, जिसके बाद सरकार ने कड़ा रुख दिखाते हुए अखिल भारतीय सेवाएं (अनुशासन तथा अपील) नियम, 1969 के तहत यह कार्रवाई की है।
नोटिस में कहा गया है कि वर्मा द्वारा यह कहना कि "एक परिवार में एक व्यक्ति को ही आरक्षण मिलना चाहिए, जब तक मेरे बेटे को कोई ब्राह्मण अपनी बेटी दान न कर दे या संबंध न बना ले"—एक ऐसी टिप्पणी है जो सामाजिक समरसता को ठेस पहुंचाने और समाज में वैमनस्य पैदा करने वाली मानी गई है। सरकार ने इसे अनुशासनहीनता, स्वेच्छाचारिता और गंभीर कदाचरण की श्रेणी में रखा है।
नोटिस में यह भी उल्लेखित है कि IAS वर्मा ने अखिल भारतीय सेवाएं (आचरण) नियम, 1968 के नियम 3(1), 3(2)(बी)(1)(ii) का उल्लंघन किया है, जिससे वे स्वतः ही अनुशासनात्मक कार्यवाही के दायरे में आ गए हैं।
सरकार ने वर्मा को 7 दिनों के भीतर स्पष्टीकरण देने के लिए कहा है। साथ ही चेतावनी दी है कि निर्धारित समय में उत्तर प्राप्त न होने पर उनके खिलाफ एकपक्षीय कार्रवाई की जा सकती है।
