दोस्ती में दरार: ग्वालियर में दोस्त ने ही की युवक की हत्या, CCTV में साथ पीते नजर आए

दैनिक सांध्य बन्धु ग्वालियर। ग्वालियर में रविवार रात एक दर्दनाक वारदात सामने आई, जहां एक युवक की उसके ही जिगरी दोस्त ने सिर पर पत्थर पटककर हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी को शहर छोड़ने से पहले ही गिरफ्तार कर लिया है। शुरुआती जांच में पता चला है कि दोनों के बीच शराब पीते समय किसी बात को लेकर विवाद हुआ था।

रेलवे स्टेशन पर मिला शव

घटना ग्वालियर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 4 के सर्कुलेटिंग एरिया की है। यहां 28 वर्षीय शिवम यादव, निवासी नूरगंज, का शव खून से लथपथ हालत में मिला। उसके सिर पर गहरे घाव थे और पास ही खून से सना एक बड़ा पत्थर पड़ा था। शिवम पेंटर का काम करता था और घरों की रंगाई-पुताई से अपनी रोजी कमाता था।

CCTV फुटेज में साथ पीते दिखे

पुलिस को घटनास्थल के पास लगे CCTV कैमरों से अहम सबूत मिले हैं। फुटेज में मृतक शिवम और आरोपी आकाश जाटव साथ में शराब खरीदते और पीते नजर आ रहे हैं। इसके बाद दोनों रेलवे स्टेशन के बाहर सड़क की ओर जाते हैं, जहां कुछ देर बाद आकाश ने शिवम का सिर पत्थर से कुचल दिया।

आरोपी ने किया जुर्म कबूल

पुलिस ने सोमवार रात आरोपी आकाश जाटव को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उसने बताया कि शराब पीने के बाद शिवम उसे जबरदस्ती घूमने के लिए दबाव डाल रहा था। गुस्से और नशे में उसने पास पड़ा पत्थर उठाकर वार कर दिया।

आसपास के लोगों ने बताया कि दोनों शराब के नशे में देर तक झगड़ रहे थे। पुलिस को शक है कि आरोपी जो कहानी बता रहा है, वह पूरी सच्चाई नहीं है। इसलिए हत्या के पीछे के असली कारणों की जांच जारी है।

जीआरपी थाना नैरोगेज प्रभारी दीप शिखा ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और उससे पूछताछ जारी है। पुलिस जल्द ही हत्या की पूरी सच्चाई सामने लाने का दावा कर रही है। 

Post a Comment

Previous Post Next Post