इंदौर में रॉबर्ट वाड्रा बोले – बिहार में दोबारा चुनाव होना चाहिए, जनता नतीजों से खुश नहीं, चुनाव आयोग की मदद से आया ये रिज़ल्ट

दैनिक सांध्य बन्धु इंदौर। कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा ने रविवार को इंदौर में बिहार विधानसभा चुनाव परिणामों को लेकर बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि बिहार की जनता चुनाव परिणाम से खुश नहीं है और जो भी परिणाम आया है वह चुनाव आयोग की मदद से आया है। वाड्रा ने साफ कहा कि बिहार में दोबारा चुनाव होना चाहिए, क्योंकि मौजूदा नतीजों से कोई सहमत नहीं है।

“राहुल गांधी युवाओं से जुड़ेंगे, लोकतंत्र के लिए आंदोलन होगा”

वाड्रा ने कहा कि राहुल गांधी युवाओं से जुड़कर लोकतंत्र की रक्षा के लिए आंदोलन करेंगे। उन्होंने दावा किया कि अगर बिहार में दोबारा चुनाव हुए तो रिज़ल्ट पूरी तरह बदल जाएगा।

“सरकार जो भी कर रही है, गलत कर रही है”

सरकार पर हमला बोलते हुए वाड्रा बोले— “देश को बदलाव चाहिए। सरकार जो भी कर रही है, गलत कर रही है। आज का यूथ इसे पसंद नहीं करता। इसके खिलाफ लड़ाई लड़ेंगे, जिसके लिए शिव की शक्ति चाहिए।”

मध्य प्रदेश में दो दिवसीय धार्मिक यात्रा

रॉबर्ट वाड्रा इन दिनों मध्य प्रदेश के धार्मिक दौरे पर हैं। 17 नवंबर को उज्जैन और ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शन करेंगे,  नर्मदा नदी में स्नान और पूजन भी करेंगे। उन्होंने कहा कि उनका धार्मिक दौरा पूरे देश में चलता है और इसकी शुरुआत वे अक्सर उज्जैन से ही करते हैं

Post a Comment

Previous Post Next Post