Jabalpur News: जमीन विवाद पर गांव में बवाल, सरपंच पति पर हमला व लूट का आरोप, 20 से ज्यादा लोग घायल

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। जबलपुर जिले के खितौला थाना क्षेत्र के ग्राम झिंगरई में जमीन के विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच भयंकर बलवा हो गया। इस घटना में 20 से अधिक लोग घायल हो गए, जिनमें एक महिला की हालत गंभीर बताई जा रही है। विवाद का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने दोनों पक्षों पर बलवा का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हथियारबंद लोगों ने मचाया उत्पात

गांव में बुधवार शाम उस वक्त अफरातफरी मच गई जब सरपंच प्रगति पटेल के पति जितेंद्र पटेल अपने 20–30 साथियों के साथ हथियारों से लैस होकर राजेंद्र पटेल के घर में घुस गए। आरोप है कि उन्होंने जमकर मारपीट, तोड़फोड़ और लूटपाट की। बताया जा रहा है कि हमलावरों ने महिलाओं से भी मारपीट की और करीब 50 हजार रुपए नकदी लूट ली।

महिला की हालत नाजुक

हमले में घायल एक महिला को धारदार हथियार से गंभीर चोटें आई हैं, जिसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है।

लंबे समय से चल रहा था जमीन विवाद

गांव के ही राजेंद्र पटेल और सरपंच पति जितेंद्र पटेल के बीच एक से दो एकड़ जमीन को लेकर पिछले कई महीनों से विवाद चल रहा था। दोनों एक ही परिवार के हैं। बताया गया कि सरपंच पद पर प्रगति पटेल के निर्वाचित होने के बाद से गांव के कार्यों में सरपंच पति का दखल बढ़ गया था, जिससे तनाव गहराता गया।

सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल

घटना का वीडियो वायरल होने के बाद खितौला पुलिस ने दोनों पक्षों पर बलवा और अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।

एएसपी सूर्यकांत शर्मा ने बताया कि दोनों पक्षों के बीच जमीन को लेकर पुराना विवाद है। बुधवार को फिर झगड़ा हुआ था। पुलिस ने बलवा सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है और जांच जारी है।

गांव में दहशत का माहौल

वारदात के बाद से झिंगरई गांव में तनाव और दहशत का माहौल है। ग्रामीणों का कहना है कि प्रशासन को तत्काल कार्रवाई करनी चाहिए ताकि गांव में दोबारा ऐसी घटना न हो।

Post a Comment

Previous Post Next Post