दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। थाना गोरखपुर क्षेत्र में पारिवारिक विवाद के दौरान एक महिला को उसके ही पति ने चाकू मारकर घायल कर दिया।
मिली जानकारी के अनुसार, एलिस राजपूत (24 वर्ष), निवासी शिवाजी नगर मांडवा, ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि कुछ दिनों से उसका अपने पति सागर राजपूत से मनमुटाव चल रहा था, जिसके कारण दोनों के बीच बातचीत नहीं हो रही थी। पति ने समझौते के उद्देश्य से उसके मायके पक्ष को बुलाया था।
बीती शाम एलिस की मां दीपा जॉन, भाभी सरस्वती जॉन और भाई मोनिश जॉन उसके घर बातचीत के लिए पहुंचे थे। इसी दौरान एलिस के ससुर रवि राजपूत, जो अलग रहते हैं, वहां आ गए और मोनिश से बहस करने लगे। जब एलिस ने ससुर से कहा कि वे बाहर चले जाएं, तो विवाद बढ़ गया।
गुस्से में पति सागर राजपूत ने किचन से सब्जी काटने वाला चाकू उठाया और अपने साले मोनिश पर हमला करने दौड़ा, लेकिन बीच-बचाव करने आई एलिस को चाकू दाहिनी जांघ में लग गया, जिससे वह घायल हो गई।
पुलिस ने मामले में धारा 296, 118(1) बीएनएस के तहत अपराध पंजीबद्ध कर पति को गिरफ्तार कर लिया है। घायल एलिस का उपचार जारी है।
