Jabalpur News: वरिष्ठ समाजसेवी व कांग्रेसी नेता प्रहलाद श्रीवास्तव का निधन

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। शहर के वरिष्ठ समाजसेवी एवं कांग्रेसी नेता श्री प्रहलाद श्रीवास्तव का आज प्रातः लगभग 9 बजे दुखद निधन हो गया। वे वरिष्ठ कांग्रेसी नेता चमन श्रीवास्तव और बसंत श्रीवास्तव के बड़े भाई थे।

स्व. श्री प्रहलाद श्रीवास्तव लंबे समय से सामाजिक कार्यों और कांग्रेस संगठन में सक्रिय भूमिका निभाते रहे थे। उनके निधन से राजनीतिक और सामाजिक जगत में शोक की लहर है।

उनकी अंतिम यात्रा आज दोपहर 1 बजे निज निवास, गली नंबर 16, सदर जबलपुर से ग्वारीघाट के लिए प्रस्थान करेगी।

शोकाकुल परिवार में पुत्र संदीप श्रीवास्तव सहित अन्य सदस्य शामिल हैं। 

Post a Comment

Previous Post Next Post