252 करोड़ ड्रग्स केस में सिद्धांत कपूर ANC के सामने पेश, ताहिर डोला के बयान से बढ़ी जांच की रफ्तार—नोराफतेही ने लगाए गए आरोपों को बताया झूठ

दैनिक सांध्य बन्धु नई दिल्ली (एजेंसी)। 252 करोड़ रुपए के हाई-प्रोफाइल ड्रग्स मामले में अभिनेता शक्ति कपूर के बेटे सिद्धांत कपूर मंगलवार को मुंबई पुलिस की एंटी-नारकोटिक्स सेल (ANC) के घाटकोपर यूनिट के सामने पेश हुए। उन्हें 21 नवंबर को भेजे गए समन के तहत दोपहर 1 बजे पूछताछ के लिए बुलाया गया था। सूत्रों के अनुसार, पुलिस ने सिद्धांत से अंतरराष्ट्रीय यात्राओं, सलमान सलीम शेख और ताहिर डोला से जुड़ी जानकारियों व संभावित ड्रग कनेक्शन्स को लेकर 11 सवाल पूछे।

यह मामला उस समय और गंभीर हुआ जब अगस्त में दुबई से प्रत्यर्पित किए गए ताहिर डोला—जो कथित तौर पर दाऊद इब्राहिम से जुड़े ड्रग नेटवर्क में सक्रिय रहे हैं—ने पूछताछ में दावा किया कि भारत और विदेशों में होने वाली कुछ ड्रग पार्टियों में बॉलीवुड से जुड़े कलाकार, मॉडल, फिल्ममेकर और कुछ अन्य हाई-प्रोफाइल लोग शामिल होते थे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ताहिर के इन बयानों में श्रद्धा कपूर, उनके भाई सिद्धांत कपूर, अलीशा पारकर, नोरा फतेही, ओरहान अवात्रामणि (ओरी), अब्बास–मस्तान, रैपर लोका और जीशान सिद्दीकी के नाम का उल्लेख किया गया है। इन दावों की स्वतंत्र पुष्टि अभी जांच के अधीन है।

ANC ने इससे पहले ओरहान अवात्रामणि को भी समन भेजा था, लेकिन वे पूछताछ के लिए नहीं पहुंचे। अब उन्हें 26 नवंबर को दोबारा पेश होने के लिए कहा गया है।

सिद्धांत इससे पहले भी 2022 में बेंगलुरु की एक रेव पार्टी में ड्रग कंजम्प्शन के आरोप में पुलिस कार्रवाई का सामना कर चुके हैं। मौजूदा केस में उनके बैंक लेन-देन, विदेशी यात्राओं और संदिग्ध संपर्कों की जांच की जा रही है।

इस बीच, नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर लंबा बयान जारी करते हुए कहा कि जो आरोप उनके नाम से जोड़े जा रहे हैं, वे “पूरी तरह झूठ और आधारहीन” हैं। नोरा ने लिखा कि वे पार्टियों में नहीं जातीं, अधिकतर समय काम और यात्राओं में व्यस्त रहती हैं, और उनका नाम “क्लिकबेट” के रूप में इस्तेमाल किया जा रहा है। उन्होंने स्पष्ट कहा कि उनका इस मामले से कोई संबंध नहीं है और बिना तथ्य के उनका नाम घसीटने वाले लोगों को इसकी “क़ीमत चुकानी होगी।”

ANC की जांच जारी है और अधिकारियों के अनुसार, आगे की कार्रवाई ताहिर डोला के बयानों, पूछताछ से मिली सूचनाओं तथा डिजिटल और वित्तीय सबूतों पर आधारित होगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post