नीला ड्रम केस: जेल में धार्मिक हुई मुस्कान, बेटी को जन्म देते ही रखा नाम ‘राधा’

दैनिक सांध्य बन्धु (एजेंसी) नई दिल्ली। मेरठ के चर्चित नीला ड्रम हत्याकांड में जेल में बंद मुस्कान ने सोमवार शाम मेडिकल कॉलेज में एक स्वस्थ बच्ची को जन्म दिया। सामान्य प्रसव के बाद बच्ची को मां के साथ वापस जेल भेज दिया गया, जहां वह नियमानुसार पांच से छह वर्ष तक रह सकती है। जन्म के तुरंत बाद मुस्कान ने अपनी नवजात का नाम ‘राधा’ रखा। बताया गया कि गर्भावस्था के दौरान मुस्कान धार्मिक प्रवृत्ति की हो गई थी और रोज सुंदरकांड का पाठ करती थी। वह साथी कैदियों से कहती थी कि यदि बेटा होगा तो नाम 'कान्हा' और बेटी होगी तो 'राधा' रखेगी।

चौंकाने वाली बात यह रही कि न तो मुस्कान का परिवार और न ही मृतक सौरभ का परिवार अस्पताल पहुंचा। सौरभ के भाई ने स्पष्ट किया कि बच्ची को तभी स्वीकार किया जाएगा जब डीएनए टेस्ट से पुष्टि हो कि वह सौरभ की ही संतान है। जेल प्रशासन ने कहा कि बच्ची पर पहला अधिकार मां का है और किसी भी दावे की स्थिति में अदालत के आदेश पर डीएनए टेस्ट कराया जाएगा।

मुस्कान द्वारा बेटी को जन्म दिए जाने का दिन संयोग से सौरभ के जन्मदिन के साथ भी मेल खा गया। यह मुस्कान की दूसरी बेटी है, जबकि पहली बेटी पीहू नाना–नानी के पास रह रही है।

देशभर में सुर्खियां बटोरने वाले नीला ड्रम केस में आरोप है कि मुस्कान ने 3 मार्च को अपने प्रेमी साहिल के साथ मिलकर पति सौरभ की हत्या की, शव के टुकड़े किए और उन्हें प्लास्टिक के नीले ड्रम में सीमेंट से भरकर छिपाया। 7 मार्च को मामला खुला और 19 मार्च को मुस्कान को जेल भेजा गया, जहां उसके गर्भवती होने का पता चला। बच्ची का जैविक पिता कौन है, इसे लेकर अब डीएनए टेस्ट की संभावना पर सबकी निगाहें टिकी हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post