MP News: इंदौर में पुजारी की पत्नी की संदिग्ध मौत, जांच में जुटी पुलिस

दैनिक सांध्य बन्धु इंदौर। विजयनगर इलाके में कालका माता मंदिर के पुजारी राहुल यादव की पत्नी तमन्ना यादव की संदिग्ध हालात में मौत का मामला सामने आया है। शनिवार रात निजी अस्पताल में उनकी मौत हो गई। विजयनगर पुलिस ने रविवार को पोस्टमार्टम कराकर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस के मुताबिक शुक्रवार को तमन्ना यादव की तबीयत अचानक बिगड़ गई थी। परिजन उन्हें लसूडिया स्थित विवेक अस्पताल लेकर पहुंचे थे, जहां दो दिन उपचार के बाद शनिवार रात 11 बजे उन्होंने दम तोड़ दिया।

बताया जा रहा है कि राहुल और तमन्ना की शादी को अभी केवल छह महीने ही हुए थे। मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए जांच एसीपी स्तर के अधिकारी कर रहे हैं। पंडित राहुल यादव एक हिंदूवादी संगठन से भी जुड़े हुए हैं और मंदिर में कई बड़े धार्मिक आयोजन करवाते हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post