Jabalpur News: थाना बरगी क्षेत्र में तीन महीनों में हुई चोरी, लूट और डकैती का खुलासा; दो विधिविवादित बालक और चार युवकों सहित छह गिरफ्तार

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। थाना बरगी क्षेत्र में विगत तीन महीनों में हुई चोरी, लूट और डकैती के मामलों का पुलिस ने खुलासा करते हुए दो विधिविवादित बालक और चार आरोपी युवकों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में अमन नाथ उर्फ गनपत (18 वर्ष), पवन बर्मन उर्फ गोविंद (19 वर्ष), मंजीत झारिया उर्फ सुजल (19 वर्ष), सजल उर्फ सुजलज कछवाहा (18 वर्ष) और दो विधिविवादित बालक (15 व 17 वर्ष) शामिल हैं।

पुलिस अधीक्षक सम्पत उपाध्याय के निर्देश पर जिले में अपराध पर अंकुश लगाने और पूर्व में पकड़े गए अपराधियों से पूछताछ कर चोरी गए वाहन और संपत्ति की बरामदगी हेतु विशेष अभियान चलाया गया। इस अभियान में अति. पुलिस अधीक्षक जोन 04 अंजना तिवारी और नगर पुलिस अधीक्षक बरगी अंजुल अयंक मिश्रा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बरगी परिवीक्षाधीन उप पुलिस अधीक्षक हेमन्त कुमार के नेतृत्व में कार्रवाई की गई।

जाँच के दौरान आरोपियों ने कई घटनाओं में शामिल होने की बात स्वीकार की। इनमें दिनांक 09.08.25 को ग्राम निगरी में एक नीली रंग की अपाचे मोटरसाइकिल चोरी, 16.10.25 को ज्ञानगंगा कॉलेज से लौटते समय अर्जुन धुर्वे से मोटरसाइकिल लूट, 28.10.25 को मनोज वर्मन से स्कूटी और मोबाईल छिनना, तथा 31.10.25 को हरिओम कुलस्ते से प्लेटिना मोटरसाइकिल, नकद और मोबाईल लूटने जैसी वारदातें शामिल हैं।

दिनांक 22.11.25 को निगरी में वाहन चेकिंग के दौरान अमन नाथ और 17 वर्षीय बालक को पकड़कर पूछताछ की गई, जिसके बाद पवन बर्मन, मंजीत झारिया और एक 15 वर्षीय बालक को अभिरक्षा में लिया गया। मंजीत झारिया के घर से तीन वाहन बरामद किए गए, जिनमें चोरी की मोटरसाइकिल और स्कूटी शामिल थी। आरोपी सुनील कछवाहा को भी गिरफ्तार किया गया।

पुलिस ने खुलासा किया कि सभी आरोपी थाना बरगी में एक गैंग चलाते थे। 

Post a Comment

Previous Post Next Post