दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। जबलपुर से लगभग 40 किलोमीटर दूर शहपुरा की रेलवे कॉलोनी में रविवार सुबह बड़ा हादसा हो गया। एक घर में गैस सिलेंडर में हुए लगातार दो धमाकों ने पूरे इलाके में दहशत फैला दी। देखते ही देखते पूरा मकान आग की चपेट में आ गया और लाखों का सामान जलकर खाक हो गया। गनीमत रही कि हादसे में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई।
सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। यह मकान बेटू श्रीवास्तव का बताया जा रहा है।
हादसे के वक्त घर खाली था
जानकारी के मुताबिक सुबह करीब 8:30 बजे बेटू श्रीवास्तव की बेटी ने घर में रखा हीटर चालू किया और धूप में बाहर चली गई। उसी दौरान बेटू और उसकी पत्नी भी घर से बाहर थे।
हीटर गर्म होने के बाद उसमें आग लगी, जो पास रखे भरे गैस सिलेंडर तक पहुंच गई और जोरदार धमाके के साथ सिलेंडर ब्लास्ट हो गया।
स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी। धुएं के बड़े-बड़े गुब्बारे दूर से दिखाई दे रहे थे।
स्थानीय स्तर पर अवैध पेट्रोल-डीजल स्टॉक की भी आशंका
सूत्रों के अनुसार शहपुरा क्षेत्र में टोनी रेलवे स्टेशन से वैगन में भरा पेट्रोल-डीजल चोरी कर घरों में अवैध रूप से स्टॉक करने की शिकायतें पहले भी मिलती रही हैं, जिससे पूरे क्षेत्र में खतरा हमेशा बना रहता है।
गैस लीक से हुआ हादसा — पुलिस
शहपुरा थाना एसआई दिनेश सिंह ने बताया कि 112 पर सूचना मिली थी कि रेलवे कॉलोनी में एक मकान में आग लगी है। जांच में सामने आया कि हीटर चालू करने के दौरान सिलेंडर से गैस लीक हो रही थी, जिसकी वजह से धमाका हुआ। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

