दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। दमोह–जबलपुर स्टेट हाईवे पर तड़के सुबह दर्दनाक हादसा हो गया। अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। दोनों मृतक सड़क किनारे मृत हालत में पाए गए, जबकि उनकी बाइक बिना नंबर की पास में पड़ी मिली। मृतकों की पहचान अब तक नहीं हो सकी है।सुबह तिलगवा गांव के लोगों ने जब मेन रोड की ओर रुख किया, तो दो युवकों के शव सड़क किनारे पड़े देखकर सनसनी फैल गई। ग्रामीणों ने तुरंत पाटन थाना पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस और एफएसएल टीम ने पंचनामा तैयार कर शवों को पाटन स्वास्थ्य केंद्र भेजा और पहचान कराने की कोशिश शुरू की, लेकिन सफलता नहीं मिली।एसडीओपी लोकेश डाबर ने बताया कि टक्कर मारने वाले वाहन की तलाश की जा रही है। घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को भी खंगाला जा रहा है, ताकि आरोपी वाहन चालक का सुराग मिल सके। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है।
Tags
jabalpur


