Jabalpur News: यश घनघोरिया बने प्रदेश यूथ कांग्रेस अध्यक्ष, बोले– लक्ष्य भाजपा सरकार को उखाड़ फेंकना

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। मध्यप्रदेश की युवा राजनीति में नया चेहरा उभरकर सामने आया है। पूर्व मंत्री और कांग्रेस विधायक लखन घनघोरिया के बेटे यश घनघोरिया को प्रदेश युवा कांग्रेस का अध्यक्ष घोषित किया गया है। ऑनलाइन मतदान में यश ने सबसे ज्यादा 3,13,730 वोट हासिल कर बाजी मारी, जबकि भोपाल के अभिषेक परमार को 2,38,780 वोट मिले और वे दूसरे स्थान पर रहे।

युवा कांग्रेस के इस चुनाव में प्रदेशभर से 15 लाख से अधिक युवाओं ने सदस्यता ली थी। अप्रैल से जुलाई तक चले अभियान में 14 लाख 74 हजार युवाओं ने सदस्यता शुल्क जमा कर संगठन से जुड़ाव दिखाया।

लोकतांत्रिक व्यवस्था से मिली जीत, अब लक्ष्य भाजपा को हटाना

जबलपुर में मीडिया से बात करते हुए यश घनघोरिया ने कहा मैं इस चुनाव में पार्टी की लोकतांत्रिक व्यवस्था से जीता हूं। अब हमारा लक्ष्य है भाजपा सरकार को उखाड़ फेंकना और गांधीवादी विचारधारा को हर कोने तक पहुंचाना। उन्होंने कहा कि वे एक कार्यकर्ता के रूप में काम करते रहेंगे और अंतिम पंक्ति तक पार्टी की नीतियों को ले जाने का प्रयास करेंगे।

शिक्षा और रोजगार पर होगा फोकस

यश ने कहा कि वे प्रदेश में शिक्षा नीति को मजबूत करने और युवाओं को रोजगार से जोड़ने की दिशा में काम करेंगे। हमारा प्रयास रहेगा कि हर युवा के पास रोजगार का अवसर हो और वह समाज की मुख्यधारा में शामिल हो।

वैचारिक मूल्यों पर हमला कर रही भाजपा

यश ने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि आज देशभर में अराजकता का माहौल है। ब्राजील की मॉडल आकर 22 वोट डाल देती है, इससे साफ है कि भाजपा देश के वैचारिक मूल्यों को किस दिशा में ले जा रही है,” उन्होंने कहा।

यह जीत मेरे साथियों की है

अंत में यश ने अपने सहयोगियों का आभार जताते हुए कहा यह जीत मेरी नहीं, बल्कि उन सभी युवाओं की है जिन्होंने मुझ पर भरोसा जताया और लोकतंत्र की इस प्रक्रिया को सफल बनाया।

Post a Comment

Previous Post Next Post