दैनिक सांध्य बन्धु नई दिल्ली (एजेंसी)। डिजिटल इंडिया की दिशा में बड़ा कदम उठाते हुए UIDAI ने आधार कार्ड में मोबाइल नंबर अपडेट करने के लिए नई डिजिटल सर्विस लॉन्च कर दी है। अब लोग घर बैठे ही आधार एप के जरिए अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर बदल सकेंगे। इसके लिए न किसी दस्तावेज़ की जरूरत होगी और न ही एनरोलमेंट सेंटर जाने की—सिर्फ OTP वेरिफिकेशन और फेस ऑथेंटिकेशन से पूरी प्रक्रिया कुछ ही मिनटों में पूरी हो जाएगी।
मिली जानकारी के अनुसार, यूजर आधार एप डाउनलोड कर अपना आधार नंबर और नया मोबाइल नंबर दर्ज करेगा। इसके बाद पुराने या नए मोबाइल पर भेजे गए OTP से वेरिफिकेशन होगा और फिर स्मार्टफोन कैमरे से फेस ऑथेंटिकेशन पूरा करने पर मोबाइल नंबर अपडेट हो जाएगा। UIDAI का कहना है कि यह सुविधा दूरदराज के क्षेत्रों में रहने वाले लोगों और सीनियर सिटिजन के लिए बड़ी राहत बनेगी।
मोबाइल नंबर आधार का अहम हिस्सा है, क्योंकि इसके जरिए बैंकिंग, सब्सिडी, इनकम टैक्स, डिजीलॉकर और अन्य डिजिटल सेवाओं का एक्सेस मिलता है। अब तक मोबाइल नंबर बदलने के लिए बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन के साथ सेंटर में लंबी कतारों का सामना करना पड़ता था, लेकिन नई सुविधा से यह झंझट खत्म हो जाएगा।
UIDAI ने हाल ही में आधार का नया मोबाइल एप भी लॉन्च किया है, जिसमें एक ही फोन में पांच लोगों के आधार रखने की सुविधा है। यह एप प्राइवेसी-फर्स्ट फीचर्स के साथ आता है, जिसमें यूजर्स सिर्फ जरूरी जानकारी ही शेयर कर सकते हैं। फेस स्कैन के साथ सिक्योर लॉगिन, ऑफलाइन एक्सेस और मल्टी-लैंग्वेज सपोर्ट इसकी खासियत है।
2009 में शुरू हुए आधार सिस्टम में आज 130 करोड़ से ज्यादा लोग जुड़े हैं। अब पूरी व्यवस्था को अधिक डिजिटल, सरल और सुरक्षित बनाने की दिशा में UIDAI लगातार नए कदम उठा रहा है। नई मोबाइल अपडेट सर्विस इसका बड़ा उदाहरण है।